पहल्गाम आतंकी हमले के विरोध में उत्तराखंड पूर्व सैनिक संगठन ने निकाला मशाल जुलूस
शहीदों को दी श्रद्धांजलि, आतंकवाद के खिलाफ की कड़ी कार्रवाई की मांग
संवाददाता सीमा खेतवाल
बागेश्वर।जम्मू-कश्मीर के पहल्गाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकी हमले में 28 निर्दोष पर्यटकों की निर्मम हत्या से आक्रोशित उत्तराखंड पूर्व सैनिक संगठन, जनपद बागेश्वर ने 24 अप्रैल 2025 को एक मशाल जुलूस निकाला। संगठन के अध्यक्ष कप्तान भूपेश दफौटी की अध्यक्षता में आयोजित यह जुलूस शाम 6:30 बजे ऐतिहासिक नुमाइश मैदान से प्रारंभ होकर शहीद स्मारक स्थल, तहसील रोड तक निकाला गया।
इस जुलूस का उद्देश्य शहीद नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करना और आतंकवाद के विरुद्ध त्वरित और कठोर कार्रवाई की मांग करना था। पूरे मार्ग में “आतंकवाद मुर्दाबाद” और “पाकिस्तान होश में आओ” जैसे गूंजते नारों के साथ पूर्व सैनिकों और नागरिकों ने अपनी गहरी नाराजगी प्रकट की।
मशाल जुलूस में बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक और नागरिकों ने भाग लिया। प्रमुख पूर्व सैनिकों में नयन खेतवाल, चरन मलड़ा, मोहन कनवाल, कुंदन नगरकोटी, नरेश बिष्ट (एडवोकेट), कंचन मटियानी, आनंद जोशी, आर.सी. तिवारी, कैलाश पंत, बिशन भण्डारी, महेश कांडपाल, चामू देवली, पूरन जोशी, मेहरबान खेतवाल, नरेंद्र दफौटी, नवीन चंद्र जोशी, माधो डसीला, मनोज धामी, जगत नगरकोटी, महेश नगरकोटी, बलवंत सिंह, दीवान नगरकोटी, मदन परिहार, दीवान खेतवाल, हरक बजेठा, चंचल सिंह, पी. तिवारी, प्रताप मेहता, मदन नगरकोटी, पी.एस. परिहार, अर्जुन दफौटी, देव सिंह बिष्ट समेत अन्य सम्मानित पूर्व सैनिक शामिल रहे।
इसके अतिरिक्त वरिष्ठ नागरिकों और स्थानीय समाजसेवियों में पूर्व ब्लॉक प्रमुख इंद्र सिंह परिहार, व्यवसायी व समाजसेवी दलीप खेतवाल, व्यापार संघ अध्यक्ष कवि जोशी सहित अनेक सम्मानित नागरिकों ने भी मशाल जुलूस में भाग लेकर अपना समर्थन जताया।
इस जुलूस ने न केवल जनपद में देशभक्ति और एकजुटता का संदेश दिया, बल्कि आतंकवाद के खिलाफ जन आक्रोश की मुखर अभिव्यक्ति भी प्रस्तुत की।
