हल्द्वानी के राजपुरा में नज़ूल भूमि पर अतिक्रमण और अवैध गतिविधियों पर चला प्रशासन का बुलडोज़र
आज दिनांक 25 अप्रैल 2025 को उपजिलाधिकारी हल्द्वानी श्री राहुल शाह और नगर आयुक्त श्रीमती ऋचा सिंह के नेतृत्व में राजपुरा क्षेत्र में खनन विभाग, खाद्य सुरक्षा विभाग और नगर निगम की संयुक्त टीम द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कई गंभीर अनियमितताएं सामने आईं, जिनमें नज़ूल की खाली भूमि पर अवैध अतिक्रमण कर रेत (बालू) का भंडारण, बिना लाइसेंस आइसक्रीम निर्माण और घरेलू गैस सिलेंडरों का वाणिज्यिक उपयोग शामिल था।
प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नज़ूल भूमि पर हुए अवैध कब्जे को हटाकर स्थल को अपने नियंत्रण में लिया। अवैध रेत भंडारण पर खनन अधिनियम के अंतर्गत चालान किया गया, जबकि बिना लाइसेंस के आइसक्रीम निर्माण पाए जाने पर खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। इसके अलावा, घरेलू गैस सिलेंडरों के व्यवसायिक उपयोग को देखते हुए आवश्यक वस्तु अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर सिलेंडरों को जब्त किया गया।
संयुक्त टीम में तहसीलदार हल्द्वानी श्रीमती मनीषा बिष्ट, खनन सर्वेक्षक श्री विनोद बरकोटी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री अभय सिंह और सहायक नगर आयुक्त श्री गणेश भट्ट भी उपस्थित रहे। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि शहर में कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और नागरिकों से भी सहयोग की अपील की गई है।
