Spread the love

मंडलसेरा क्षेत्र में स्थापित फायर हाइड्रेंटों का संयुक्त निरीक्षण संपन्न

संवाददाता सीमा खेतवाल

मंडलसेरा क्षेत्र में स्थापित फायर हाइड्रेंटों का संयुक्त निरीक्षण आज दिनांक 27.04.2025 को पुलिस अधीक्षक बागेश्वर महोदय के आदेश/निर्देशों के अनुपालन में किया गया। निरीक्षण कार्य प्रभारी अग्निशमन अधिकारी बागेश्वर (FSSO) के नेतृत्व तथा दिशानिर्देशन में संपन्न हुआ। इस दौरान जल निगम, बागेश्वर के सहायक अभियंता श्री बी.एस. रौतेला तथा पम्प ऑपरेटर भी उपस्थित रहे। निरीक्षण के तहत मंडलसेरा क्षेत्रांतर्गत भागीरथी बाईपास, कैंटीन के पास, विवेकानंद स्कूल के पास, डूंगा नाला कैंटीन से आगे तथा चुपलाड़ी गधेरा कैंटीन से आगे (जीआईसी वाली रोड पर) स्थापित फायर हाइड्रेंटों की कार्यशीलता का भौतिक सत्यापन किया गया।

मौके पर सभी फायर हाइड्रेंटों की स्थिति संतोषजनक पाई गई। पानी का प्रेशर उचित एवं मजबूत पाया गया तथा हाइड्रेंट वाल्व आसानी से टाइट खुल और बंद हो रहे थे। हाइड्रेंटों की उचित देखरेख हेतु ग्रीसिंग कराए जाने के निर्देश पम्प ऑपरेटर को दिए गए। निरीक्षण के दौरान यह भी बताया गया कि फायर हाइड्रेंट 4.5 लाख लीटर क्षमता के रिजर्व वाटर टैंक से जुड़े हुए हैं। निरीक्षण दल ने संतोष व्यक्त करते हुए व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाए रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।


Spread the love