Spread the love

फायर टीम का रेस्क्यू अभियान: नाले में गिरी गाय को सुरक्षित बाहर निकाला गया

संवाददाता सीमा खेतवाल

बागेश्वर, 27 अप्रैल 2025 —आज सुबह लगभग 8:18 बजे फायर स्टेशन बागेश्वर के नियंत्रण कक्ष में सूचना प्राप्त हुई कि HDFC बैंक के सामने सड़क के किनारे बने नाले में एक गाय गिर गई है और झाड़ियों में फंस गई है।

सूचना मिलते ही फायर स्टेशन बागेश्वर से दो फायर यूनिट्स तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुईं। मौके पर पहुँचने पर देखा गया कि नाले के ऊपर घनी झाड़ियाँ थीं, जिससे गाय स्वयं बाहर नहीं निकल पा रही थी।

नाले के किनारे सुरक्षा अवरोध (पैराफिट) न होने के कारण गाय फिसलकर नीचे गिर गई थी। फायर रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुँचकर अथक प्रयास करते हुए झाड़ियों को काटकर रास्ता बनाया और सावधानीपूर्वक गाय को सुरक्षित बाहर निकाला।

फायर स्टेशन बागेश्वर की त्वरित कार्रवाई और कुशल रेस्क्यू अभियान की स्थानीय नागरिकों द्वारा सराहना की गई है।


Spread the love