Spread the love

बेखौफ लुटेरों का तांडव: एक ही रात में दो पेट्रोल पंपों पर हथियारबंद लूट, लाखों उड़े

उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले में शनिवार की रात पेट्रोल पंपों पर हुई ताबड़तोड़ लूट की घटनाओं से सनसनी फैल गई। खटीमा और किच्छा कोतवाली क्षेत्रों में अज्ञात हथियारबंद बदमाशों ने धावा बोलकर कर्मचारियों से लाखों रुपये लूट लिए, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है।

किच्छा कोतवाली क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर स्थित मां फ्यूल्स नामक पेट्रोल पंप पर शनिवार देर रात लगभग 11:30 बजे उस वक्त हड़कंप मच गया, जब दो बाइकों पर सवार आधा दर्जन हथियारबंद बदमाश अचानक आ धमके। सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई इस वारदात में देखा जा सकता है कि कैसे बेखौफ बदमाश पेट्रोल पंप पर पहुंचते ही कर्मचारियों को तमंचों के बल पर कब्जे में ले लेते हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक पर बैठे रहे दो बदमाशों के इशारे पर उतरे चार बदमाशों ने पंप पर मौजूद सेल्समैन ओवैस और अजय को घेर लिया। पलक झपकते ही उन्होंने कैश काउंटर पर धावा बोला और वहां रखे लगभग 80 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए। बदमाश लूटपाट के बाद रुद्रपुर की ओर तेजी से भाग निकले।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने बदमाशों की धरपकड़ के लिए जिले भर में सघन चेकिंग अभियान चलाया, लेकिन शातिर लुटेरों का कोई सुराग नहीं लग सका है। पुलिस अधिकारियों ने वारदात का जल्द खुलासा करने के लिए दो विशेष टीमें गठित की हैं, जो सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान करने में जुटी हैं।

उधर, खटीमा कोतवाली क्षेत्र के झनकट इलाके में भी उसी रात लगभग इसी समय लूट की एक और वारदात को अंजाम दिया गया। यहां झनकट स्थित गुरु नानक पेट्रोल पंप पर भी 6 बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर सेल्समैन को डरा-धमकाकर 47 हजार रुपये की नगदी लूट ली।

पेट्रोल पंप के स्वामी बलविंदर सिंह ने बताया कि नानकमत्ता की तरफ से दो बाइकों पर सवार छह बदमाश उनके पंप पर आए और महज 42 सेकंड में तमंचा दिखाकर सेल्समैन से कैश लूटकर फरार हो गए। सीसीटीवी फुटेज में बदमाशों की वेशभूषा से ऐसा लग रहा है कि वे उत्तर प्रदेश के देहात इलाकों के हो सकते हैं।

खटीमा के कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी ने बताया कि पेट्रोल पंप में हुई लूट की वारदात को गंभीरता से लिया गया है और बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगातार प्रयास कर रही हैं।

एक ही रात में दो पेट्रोल पंपों पर हुई इस दुस्साहसिक लूट की घटनाओं ने उधमसिंह नगर में पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब देखना यह होगा कि पुलिस इन शातिर लुटेरों को कब तक पकड़ पाती है और इन वारदातों का पर्दाफाश कर पाती है। फिलहाल, पेट्रोल पंप कर्मचारियों और मालिकों में दहशत का माहौल है।


Spread the love