Spread the love

मूल निवास भू कानून मांग,जय बद्री जय विशाल नारों के साथ रैली में हजारों लोगों ने की शिरकत

देहरादून: रविवार को सुबह से ही परेड ग्राउंड में प्रदेश भर से आए लोगो की भीड जुड़ने लगी थी। उत्तराखंड में मूल निवास कानून लागू करने और प्रदेश में सशक्त भू-कानून लागू किए जाने की मांग को लेकर देहरादून में रविवार उत्तराखंड मूल निवास स्वाभिमान महारैली का आयोजन किया गया।

महारैली में बड़ी संख्या में युवा और तमाम सामाजिक और राजनीतिक संगठन शामिल होने प्रदेश भर से देहरादून पहुंचे थे। लोग परेड मैदान में एकत्रित हुए और यहां सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की।  रैली परेड ग्राउंड में एकत्र होकर लोग रैली की शक्ल में काॅन्वेंट स्कूल से होते हुए एसबीआई चौक, बुद्धा चौक, दून अस्पताल, तहसील चौक होते हुए कचहरी स्थित शहीद स्मारक पहुंचें। जहां विशाल जनसभा का आयोजन किया गया। जहां बहुत से वक्ताओं द्वारा सभा को सम्बोधित किया गया। ज्ञात हो की उत्तराखंड बनने के बाद से आज तक प्रदेश का कोई भी कठोर कानून नहीं बना है। अन्य राज्य से आया कोई भी उत्तराखंड में जमीं ले सकता है। जिसके परिणाम सवरूप यहां के मूल निवासी भूमिधर और भूमिहीन हो रहे हैं। सशक्त भू कानून नहीं होने की वजह से राज्य की जमीन को राज्य से बाहर के लोग बड़े पैमाने पर खरीद रहे हैं। और राज्य के संसाधन पर बाहरी लोग हावी हो रहे हैं। सशक्त भू कानून के साथ ही प्रदेश में मूल निवास भी लागू हो। उत्तराखंड में मूल निवास कानून लागू करने और इसकी कट ऑफ डेट 26 जनवरी 1950 घोषित किए जाने और प्रदेश में सशक्त भू-कानून लागू किए जाने के सम्बंद में ही सभी वक्ता सभा को सम्बोधित करते हुए नज़र आ रहे थे। वक्ताओं द्वारा कहा गया कि इसका असर पर्वतीय राज्य की संस्कृति, परंपरा, अस्मिता और पहचान पर पड़ रहा है।

 


Spread the love