गोबिंदवाला में भव्य श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ, उत्तराखंडी संस्कृति की गूंज के साथ निकली कलश यात्रा
देहरादून, 3 मई 2025 – ग्राम गोबिंदवाला, भोगपुर (जिला देहरादून) में आज धार्मिक उल्लास और परंपरागत गरिमा के साथ उत्तराखंडी वेशभूषा और ढोल-दमाऊं की सांस्कृतिक गूंज के बीच भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा के साथ ही सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ व्यास पीठ पर विराजमान श्री उनियाल जी महाराज द्वारा विधिवत रूप से किया गया।
इस पावन आयोजन में नेगी परिवार के सभी सदस्यों ने तन, मन और धन से सहयोग करते हुए इसे सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आयोजन में मुख्य रूप से राकेश नेगी व धर्मपत्नी बिमला नेगी, रमेश सिंह नेगी व धर्मपत्नी रेनू नेगी, सागर नेगी, कोयल नेगी, प्रीति नेगी, राहुल नेगी, आयुष नेगी सहित पूरे परिवार ने भागीदारी निभाई।
श्रीमद्भागवत कथा के आयोजक राम सिंह नेगी ने बताया कि यह सात दिवसीय आयोजन परिवार की सुख-शांति, समृद्धि और सामाजिक सौहार्द के लिए किया गया है। उन्होंने बताया कि कथा का समय प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक निर्धारित है, जिसके बाद रात्रि भजन-कीर्तन का आयोजन होगा।
सात दिनों तक चलने वाली इस भागवत कथा का समापन 9 मई 2025 को विधिवत पूजा-अर्चना के साथ किया जाएगा, जिसके पश्चात सभी श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
ग्रामीणों और श्रद्धालुओं में इस धार्मिक आयोजन को लेकर उत्साह का माहौल है। कलश यात्रा और कथा स्थल की सजावट ने पूरे क्षेत्र को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया है।
