भुजियाघाट स्थिति रिजॉर्ट में जमकर हंगामा
एक लड़की और एक लड़का घायल
गोलियां भी चली
सोमवार को क्रिसमस पार्टी के दौरान भुजियाघाट में बने एक रिसॉर्ट में दो पक्षों में जबरदस्त मारपीट हो गई। बताया जा रहा है कि हल्द्वानी पूर्व अध्यक्ष रश्मि लमगड़िया समेत तीन लड़कियां इस दौरान वहां फंसी रही। उनके द्वारा बताया गया की कार्यक्रम में उन्हें बतौर गेस्ट इनवाइट किया गया था। लोकल लडको ने इस बीच लड़कियों से बदतमीजी करनी शुरू कर दी। लड़कियों द्वारा इसका विरोध करने पर स्थानीय लड़कों ने मारपीट शुरू कर दी।
बताया जा रहा है कि रश्मि लमगड़िया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में अपने 8-10 साथियों के साथ रात 9:00 बजे कार्यक्रम में पहुंची थी। स्थानीय लड़कों द्वारा लड़कियों पर अभद्र टिप्पणी की गयी। उनके द्वारा इसका विरोध करने पर स्थानीय लड़कों द्वारा मारपीट शुरू कर दी। जिसमें एक लड़की और एक लड़के के घायल होने की सूचना मिली है। जिन्हे हल्द्वानी प्राथमिक उपचार के लिए बेस अस्पताल भेज दिया।सूचना पर अविनाश मौर्य ज्योलिकोट चौकी प्रभारी फोर्स सहित मौके पर पहुंच गए। पुलिस इसकी जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि हल्द्वानी कॉलेज के पुराने चुनाव को लेकर दो गुटों में तनाव हुआ था। जिन्हें समझा कर शांत करा दिया गया है। मामले में अभी तक पुलिस को किसी प्रकार की तहरीर नहीं मिली है।