Spread the love

वनभूलपुरा में पुलिस का सत्यापन अभियान: 13 मकान मालिकों पर कार्रवाई, ₹1.30 लाख जुर्माना

हल्द्वानी, 3 मई 2025 — अपराधों पर नियंत्रण और कानून व्यवस्था को बनाए रखने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल, श्री प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर “ऑपरेशन सेनीटाइज” अभियान के तहत वनभूलपुरा क्षेत्र में शुक्रवार को व्यापक सत्यापन अभियान चलाया गया।

इस अभियान में एसपी सिटी प्रकाश चंद, सीओ सिटी नितिन लोहनी, सीओ लालकुआं दीपशिखा, तथा थानाध्यक्षों और पुलिस टीम के साथ-साथ IRB व CAPF बलों की संयुक्त कार्रवाई में पानी की टंकी, रहमत का बगीचा, जवाहर नगर रोड, शनि बाजार रोड, लाइन नंबर 18 से इंदिरा नगर ठोकर तक क्षेत्र में सघन चेकिंग की गई।

सत्यापन में मिली कई अनियमितताएं

  • 287 व्यक्तियों का सत्यापन किया गया।
  • 73 मकान मालिकों/ठेकेदारों पर कार्रवाई की गई।
    • 13 मकान मालिकों के विरुद्ध न्यायालयीय चालान (₹10,000 प्रति व्यक्ति) के तहत कुल ₹1,30,000 का जुर्माना लगाया गया।
    • 60 लोगों पर 81 पुलिस एक्ट के तहत ₹24,500 का चालान कर वसूली की गई।

बिजली चोरी के दो मामले उजागर

  1. रियाजुल हसन, निवासी 30 फुटा रोड, मलिक का बगीचा — अपने कटी हुई लाइन के बावजूद तीन अन्य आवासों को अवैध रूप से बिजली दे रहा था।
  2. परवेज, निवासी 30 फुटा रोड — अपने घरेलू कनेक्शन से व्यावसायिक उपयोग हेतु “स्टार फर्नीचर” को बिजली उपलब्ध करा रहा था।

दोनों मामलों में विद्युत विभाग के जेई को मौके पर बुलाकर बिजली संयोजन तत्काल काटे गए और आगे की कार्रवाई जारी है।

बिना सत्यापन रह रहे किरायेदारों पर कार्रवाई

एक मकान की जांच में बाहर से ताला लगा हुआ पाया गया, लेकिन भीतर जाहिद अली (रामपुर, यूपी) और उनका पुत्र मोहम्मद अली रह रहे थे। ये दोनों मकान मालिक इकबाल पुत्र अकील, निवासी इंदिरा नगर के किरायेदार थे, और बिना किसी सत्यापन के वहां रह रहे थे।
दोनों ई-रिक्शा चालक बताए गए और उन्हें पूछताछ के लिए थाने लाया गया। उनके विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। मकान मालिक पर भी पुलिस अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की गई।

जनपद पुलिस ने आमजन से किरायेदारों और मजदूरों का समय पर सत्यापन कराने और बिजली-पानी के उपयोग में नियमों का पालन करने की अपील की है, ताकि क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था बनी रहे।


Spread the love