पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय के पीएचडी छात्र की हृदयगति रुकने से मृत्यु, परिसर में शोक
पंतनगर (उत्तराखंड): गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के कृषि व्यवसाय प्रबंधन महाविद्यालय में अध्ययनरत पीएचडी द्वितीय वर्ष के एक छात्र की हृदय गति रुकने से मृत्यु हो गई। मृतक छात्र की पहचान 30 वर्षीय हर्षित जानी, निवासी राजस्थान, के रूप में हुई है।
हर्षित विश्वविद्यालय के चितरंजन भवन-2 छात्रावास में कमरा संख्या 27 में निवास कर रहे थे। जानकारी के अनुसार, उन्हें पूर्व में पेसमेकर लगाया गया था। विवि चिकित्सालय के प्रभारी डॉ. विजय विश्वास ने बताया कि संभवतः पेसमेकर में तकनीकी गड़बड़ी के कारण हृदय गति रुक गई, जिससे छात्र की मौके पर ही मृत्यु हो गई।
साथी छात्रों ने जब उन्हें अचेत अवस्था में पाया तो तुरंत विश्वविद्यालय चिकित्सालय ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मामले की पुष्टि और वास्तविक कारण जानने के लिए शव को जिला अस्पताल रुद्रपुर भेजा गया है, जहां पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस एवं विश्वविद्यालय प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस दुखद घटना के बाद विश्वविद्यालय परिसर में शोक की लहर है। सहपाठी और शिक्षक वर्ग गहरे सदमे में हैं।
