Spread the love

कोर्ट परिसर में दंपति से मारपीट, पुलिस की मौजूदगी में दबंगों ने मचाया उत्पात

उधम सिंह नगर (खटीमा)। सोमवार को खटीमा कोर्ट परिसर उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब अपने मुकदमे में गवाही देने आए एक दंपति पर कुछ युवकों ने अचानक हमला बोल दिया। यह पूरी घटना वहां मौजूद पुलिसकर्मियों की आंखों के सामने हुई, लेकिन बावजूद इसके हमलावरों के हौसले इतने बुलंद थे कि उन्होंने किसी की परवाह नहीं की।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दंपति जैसे ही कोर्ट परिसर पहुंचे, पहले से घात लगाए बैठे युवकों ने उन्हें घेर लिया और सरेआम मारपीट शुरू कर दी। शोर-शराबा सुनकर मौके पर मौजूद अधिवक्ता और कुछ पुलिसकर्मी बीच-बचाव के लिए आगे आए, तब जाकर दंपति को बचाया जा सका।

घटना के तुरंत बाद पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है, जबकि बाकी आरोपी मौके से फरार हो गए। पीड़ित पक्ष ने खटीमा कोतवाली में नामजद तहरीर सौंप दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

इस बीच, पीड़ित दंपति ने अपनी जान को खतरा बताते हुए पुलिस से सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है।

पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज़ी से की जा रही है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”

कोर्ट जैसी संवेदनशील जगह पर हुई इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। आम लोगों में नाराज़गी है और वे प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।


Spread the love