पिंडर घाटी के विकास को मिली नई गति, बदियाकोट में करोड़ों की योजनाओं का लोकार्पण
संवाददाता सीमा खेतवाल
कपकोट विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आज पिंडर घाटी की ग्राम पंचायत बदियाकोट में जनसंपर्क एवं जनमिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान क्षेत्रीय प्रतिनिधि ने स्थानीय जनता से मुलाकात कर क्षेत्र की समस्याओं और विकास कार्यों पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर पिंडर घाटी के समग्र विकास के लिए विस्तृत कार्य योजना तैयार करने के निर्देश भी दिए।
कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत बदियाकोट में राज्य सरकार द्वारा संचालित लगभग ₹2 करोड़ से अधिक की लागत से निर्मित अनेक विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया, जिन्हें देवतुल्य जनता को समर्पित किया गया।
इस जनमिलन कार्यक्रम में जिला पंचायत प्रशासक श्रीमती बसंती देव, ब्लॉक प्रमुख एवं प्रशासक श्री गोविंद दानू, मंडल अध्यक्ष श्री प्रकाश जोशी, ग्राम प्रधान श्रीमती सोना दानू सहित श्री लक्ष्मण देव, श्री नरेंद्र दानू, श्री मोहन दानू, श्री प्रताप कठायत, श्री दीवान दानू, श्री उमराव दानू, विभिन्न विभागों के अधिकारी, स्थानीय माताएं-बहनें, युवा, बुजुर्ग एवं सम्मानित क्षेत्रवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

