Spread the love

मालधन में शराब दुकान के विरोध में महिला एकता मंच का ऐलान, 13 मई से चक्का जाम की चेतावनी

मालधन: महिला एकता मंच द्वारा मालधन पंचायत भवन में बैठक कर क्षेत्र में खोली गई शराब की दुकान के खिलाफ कड़ा विरोध दर्ज किया गया। महिलाओं ने प्रशासन पर आरोप लगाया कि पहले विरोध के चलते दुकान पर ताला लगा दिया गया था, लेकिन अब उसे पुनः चालू कर दिया गया है, जो जनभावनाओं का अपमान है।

बैठक में निर्णय लिया गया कि 9 मई (शुक्रवार) को उपजिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही चेतावनी दी गई कि यदि 12 मई तक प्रशासन ने शराब दुकान निरस्त करने, कच्ची शराब की बिक्री पर रोक के लिए विशेष पुलिस टीम गठित करने और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकीय सुविधाएं सुनिश्चित करने की दिशा में ठोस कार्रवाई नहीं की, तो 13 मई से चक्का जाम किया जाएगा।

बैठक में वक्ताओं ने कई अहम मुद्दों को उठाया:

  • देबी ने मांग की कि मालधन गोपाल नगर में खोली गई शराब दुकान को तत्काल बंद किया जाए और अवैध नशे के कारोबार पर रोक लगाने हेतु विशेष टीम बनाई जाए।
  • रजनी ने उपजिलाधिकारी से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सर्जन, निश्चेतक, बाल रोग विशेषज्ञ, रेडियोलॉजिस्ट व पैरामेडिकल स्टाफ की नियुक्ति और एक्सरे, अल्ट्रासाउंड व 24 घंटे इमरजेंसी सेवाएं चालू करने की मांग की। उन्होंने कहा कि 3 मई को जनता से किए गए वादों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए।
  • पुष्पा ने चिंता जताई कि मालधन अनुसूचित जाति बहुल क्षेत्र है और यहां नशाखोरी गंभीर समस्या बन चुकी है। युवाओं से लेकर स्कूली बच्चे तक इसकी चपेट में हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि अंग्रेजी शराब की दुकान हाथी डगर के लिए आवंटित थी, लेकिन अधिक लाभ के लालच में उसे मालधन के गोपाल नगर नं. 6 में स्थानांतरित कर दिया गया, जो अस्वीकार्य है।
  • विनीता टम्टा ने कहा कि मालधन की 40 हजार आबादी के लिए केवल एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र है, जिसमें जरूरी सुविधाओं का अभाव है। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि जनता को स्वास्थ्य सेवा देने के बजाय शराब कारोबारियों को फायदा पहुंचाया जा रहा है, जो निंदनीय है।

बैठक में सरस्वती जोशी, कौशल्या, शिवानी, भगवती, ममता, मंजू, रजनी, पुष्पा, भोपाल आर्य, गिरिश आर्य, मुनीश कुमार, बालादत्त नैनवाल सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।


Spread the love