Spread the love

हल्द्वानी में  सत्यापन अभियान में तेज़ी, नियम तोड़ने पर 9 मकान मालिकों पर ₹90,000 का जुर्माना

जनपद नैनीताल में अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में “ऑपरेशन सैनिटाइज” अभियान के तहत बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन की प्रक्रिया लगातार जारी है। इसी क्रम में 7 मई को काठगोदाम और मल्लीताल थाना क्षेत्रों में व्यापक सत्यापन अभियान चलाया गया।

काठगोदाम क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक नगर प्रकाश चंद्र के नेतृत्व में तथा नैनीताल (सूखाताल, पॉपुलर कंपाउंड, चार्ट एंड लॉ आदि क्षेत्रों) में पुलिस अधीक्षक क्राइम डॉ. जगदीश चंद्र के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान कुल 180 व्यक्तियों की चेकिंग की गई और 40 व्यक्तियों का सत्यापन किया गया। नियमों का उल्लंघन करने पर 5 मकान मालिकों/ठेकेदारों पर ₹10,000-₹10,000 के कोर्ट चालान किए गए। साथ ही 21 व्यक्तियों पर धारा 81 पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए ₹3,000 का जुर्माना भी वसूला गया।

मल्लीताल थाना क्षेत्र में भी इसी अभियान के अंतर्गत 26 घरों का सत्यापन किया गया, जिसमें 15 व्यक्तियों का सत्यापन हुआ। यहां 4 मकान मालिकों के विरुद्ध ₹10,000-₹10,000 के कोर्ट चालान जारी किए गए। इस तरह कुल 9 मकान मालिकों पर कार्यवाही करते हुए ₹90,000 की जुर्माना राशि वसूली गई।

नैनीताल पुलिस द्वारा जारी बयान में नागरिकों से अपील की गई है कि वे अपने किरायेदारों, मजदूरों और बाहरी व्यक्तियों का समय पर सत्यापन जरूर कराएं, ताकि क्षेत्र में अपराधों की रोकथाम सुनिश्चित की जा सके। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में सत्यापन अभियान आगे भी इसी तरह सख्ती से जारी रहेगा।

इस अभियान में क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी श्री नितिन लोहनी, प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी श्री राजेश यादव और थानाध्यक्ष बनभूलपुरा श्री नीरज भाकुनी सहित पुलिस की अन्य टीमें सक्रिय रूप से शामिल रहीं।


Spread the love