तमंचे जैसे लाइटर से मचाया हंगामा, शराब के नशे में वाहन चलाना पड़ा महंगा – चार युवक पुलिस की गिरफ्त में
रामनगर, 7 मई 2025 — ग्राम टेड़ा में शराब के नशे में तेज म्यूजिक बजाकर अशोभनीय हरकतें कर रहे चार युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। एक युवक द्वारा कार की खिड़की से तमंचे जैसी वस्तु लहराने की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एसएसपी नैनीताल श्री प्रहलाद मीणा ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।
प्रभारी निरीक्षक श्री अरुण सैनी के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और संदिग्ध कार को रोककर तलाशी ली। कार में सवार युवक—संदीप, नीरज (चालक), बिट्टू और नितिन—सभी उत्तर प्रदेश के निवासी हैं। चेकिंग के दौरान कार से तमंचे जैसी आकृति वाला एक लाइटर बरामद हुआ। कार चालक नीरज नशे की हालत में वाहन चला रहा था, जबकि अन्य तीनों युवक भी शराब के नशे में थे। इन सभी ने सार्वजनिक स्थान पर शोरगुल और कपड़े उतारकर उपद्रव किया, जिससे शांति भंग हो रही थी।
कार चालक नीरज के विरुद्ध धारा 185 मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए वाहन सीज कर दिया गया और उसे गिरफ्तार किया गया। अन्य तीनों युवकों पर धारा 81 पुलिस अधिनियम के अंतर्गत चालानी कार्रवाई की गई। सभी ने अपनी हरकतों के लिए माफी मांगी है।
नैनीताल पुलिस ने आमजन से अपील की है कि इस प्रकार की असामाजिक गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही आपत्तिजनक घटनाओं पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
