Spread the love

उत्तराखंड की सड़क परियोजनाओं को मिलेगी रफ्तार, सीएम धामी ने केंद्रीय मंत्री गडकरी से की अहम मुलाकात

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर उत्तराखंड की विभिन्न सड़क एवं अवसंरचना परियोजनाओं को शीघ्र स्वीकृति दिए जाने का अनुरोध किया। उन्होंने चारधाम यात्रा के दौरान बढ़ते यातायात दबाव और पर्यटन विकास को ध्यान में रखते हुए कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा की।

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि राष्ट्रीय राजमार्ग-07 के लूप के रूप में बिंदाल और रिस्पना नदियों पर 26 किमी लंबे एलिवेटेड रोड के लिए भूमि अधिग्रहण एवं वन भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया राज्य सरकार द्वारा की जाएगी। परियोजना की लागत ₹6164 करोड़ तय की गई है, जिसमें राज्य सरकार SGST व रॉयल्टी में छूट देगी, शेष राशि केंद्र सरकार वहन करेगी।

पंतनगर एयरपोर्ट के विस्तार से प्रभावित एनएच-109 के पुनः संरेखण में ₹183 करोड़ की अतिरिक्त लागत को लेकर भी यही व्यवस्था लागू की जाएगी। खटीमा रिंग रोड का निर्माण NHAI के माध्यम से कराया जाएगा। साथ ही, एनएच-507 (बाड़वाला-कटापत्थर-जुड्डो-लखवाड़) और एनएच-534 (दुगड्डा-गुमखाल) के चयनित हिस्सों के चौड़ीकरण कार्यों को भी मंजूरी दी गई।

ऋषिकेश बाईपास के पहले चरण (नेपाली फार्म से ढालवाला) के लिए वैकल्पिक संरेखण के तहत 10.88 किमी लंबी परियोजना की वन भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया अगले तीन माह में पूरी की जाएगी, जिसके बाद ₹1546 करोड़ की लागत वाली परियोजना पर निर्णय होगा।

इसके अलावा केदारनाथ रोपवे निर्माण हेतु नेशनल हाईवेज़ एंड लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट लिमिटेड द्वारा प्रस्तावित निविदा प्रक्रिया को जल्द मंजूरी देने पर भी सहमति बनी।

बैठक में केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा, मंत्रालय के सचिव वी. उमाशंकर, NHAI के सदस्य विशाल चौहान, उत्तराखंड शासन के प्रमुख सचिव आर.के. सुधांश व आर. मीनाक्षी सुंदरम तथा सचिव पंकज पांडेय भी उपस्थित रहे।


Spread the love