बनभूलपुरा पुलिस ने अलग-अलग मामलों में 03 शराब, स्मैक तस्कर व सटोरिये को किया गिरफ्तार
नैनीताल, 10 मई।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर जनपद में अपराध और अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थाना बनभूलपुरा पुलिस द्वारा तीन अलग-अलग मामलों में अवैध शराब, स्मैक और सट्टा कारोबार में लिप्त तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गई है।
थाना प्रभारी श्री नीरज भाकुनी के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने आरोपियों से बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री बरामद की और दो वाहनों को सीज किया है।
पहला मामला – अवैध शराब तस्करी
पुलिस ने धर्मेन्द्र कुमार पुत्र दीपक कुमार (निवासी – अब्दुला बिल्डिंग, राम मंदिर बगीचा, बरेली रोड, हल्द्वानी) को स्कूटी (नं. UK04AD1058) पर 3 पेटी (कुल 72 कैन) ट्यूबॉर्ग प्रीमियम बीयर की तस्करी करते हुए लाइन नंबर 12 चौराहा, बिजली पोल के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी के विरुद्ध थाना बनभूलपुरा में मुकदमा FIR संख्या 116/25, धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत पंजीकृत किया गया है।
दूसरा मामला – सट्टा कारोबार
राशिद पुत्र करामत हुसैन (निवासी – अलीगढ़ स्कूल के पास, उत्तर उजाला, बनभूलपुरा) को सट्टा पर्ची और ₹950 नगदी के साथ इस्लाम की झोपड़ी के पास, गौला पार्किंग क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ FIR संख्या 116/25, धारा 13 जुआ अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।
तीसरा मामला – स्मैक तस्करी
तासिफ खान पुत्र सफदर खान (निवासी – पप्पू का बगीचा, वार्ड नं. 31, बनभूलपुरा) को स्कूटी (UK04AG/7512) पर स्मैक की तस्करी करते हुए गोला बाईपास रोड के पास से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 12.15 ग्राम स्मैक बरामद की। आरोपी के विरुद्ध FIR संख्या 117/25, धारा 8/21/60 NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

