Spread the love

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एटीएम लूट का खुलासा, अंतरराज्यीय गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

पुलिस ने एसबीआई मेन ब्रांच में हुई एटीएम लूट का खुलासा करते हुए अंतर राज्यीय गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर एटीएम मशीन, 3 लाख 20 हजार रुपये, तमंचे बादि बरामद किये हैं। उक्त चोरों को 5 राज्यों की पुलिस ढूंढ रही थी लेकिन उत्तराखंड पुलिस ने फुर्ती दिखाते हुए इनको गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने 11 लाख रुपये से भरे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम लूट घटना का खुलासा करते हुए अंतरराज्यीय गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। तीन आरोपी अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं। पकड़ में आये तीन सदस्यों के पास से घटना में प्रयोग की गई स्कार्पियो गाड़ी, उखाड़े गए एटीएम का खाली कैश बॉक्स, और कई अन्य औजार बरामद हुए हैं। एसएसपी ने पुलिस टीम को 2500 रुपये इनाम देने घोषणा की है।

काशीपुर कोतवाली परिसर में मंगलवार शाम एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि 18 दिसंबर की रात में स्कार्पियो में सवार होकर आए छह लोगों ने वारदात को अंजाम दिया था। लौटते समय उन्होंने एक व्यक्ति से छह हजार रुपये भी लूटे थे। मामले में पुलिस ने बेगीनाजर थाना गंगो (सहारनपुर) निवासी कासिम उर्फ काला उर्फ पहलवान, समस्तपुर कलां थाना सरसांवा (सहारनपुर) निवासी नाजिम और ग्राम साहपुर थाना गंगो (सहारनपुर) निवासी शमशुद्दीन उर्फ शमशु को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से तीन लाख बीस हजार की बरामदगी हुई है एसएसपी ने बताया घटना को अंजाम ६ लोगो ने दिया जिसमे से तीन आरोपी फरार बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश जारी है। खुलासा करने वाली टीम में एसपी अभय सिंह, सीओ वंदना वर्मा, कोतवाल मनोज रतूड़ी, एसएसआई प्रदीप मिश्रा, एसओजी प्रभारी भारत सिंह, हेड कांस्टेबल विनय कुमार और पुलिस की सीसीआर कैमरा टीम के सदस्य दरोगा राजीव शर्मा, सिपाही गिरीश रावत, दीपक नेगी आदि शामिल थे।


Spread the love