जिलाधिकारी ने वृद्धाश्रम व बालिका आश्रम पद्धति विद्यालय का निरीक्षण किया, व्यवस्थाएं सुधारने के दिए निर्देश
संवाददाता सीमा खेतवाल
बागेश्वर, 14 मई 2025 (सू.वि.) —जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने बुधवार को नीलेश्वर स्थित वृद्ध एवं अशक्त आवास गृह तथा राजकीय बालिका आश्रम पद्धति विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आश्रमों में रह रहे बुजुर्गों और बच्चों से व्यक्तिगत रूप से भेंट कर उनका हालचाल जाना और व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने आश्रम में रह रहे सभी निवासियों को फल एवं आवश्यक सामग्री वितरित की। डीएम को अपने बीच पाकर बुजुर्गों और बच्चों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी।
जिलाधिकारी ने आश्रम पद्धति के अधीक्षक को निर्देशित किया कि किसी भी स्थिति में आश्रम में रहने वाले बुजुर्गों और बच्चों को असुविधा न हो। उन्होंने स्वास्थ्य, स्वच्छता, भोजन की गुणवत्ता और सुरक्षा व्यवस्था को प्राथमिकता देने को कहा।
उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि परिसर में पर्याप्त सीसीटीवी कैमरे लगे हों, जिनकी नियमित निगरानी और डेटा स्टोरेज की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। बैडशीट नियमित रूप से बदली जाएं, फायर सेफ्टी उपकरणों का समय-समय पर ऑडिट हो और साफ-सफाई में किसी प्रकार की लापरवाही न हो।
डीएम ने वहाँ तैनात सभी कार्मिकों को संवेदनशीलता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने और उनके कार्यों का स्पष्ट लिखित विवरण देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था एवं अन्य आवश्यक प्रबंधों में किसी प्रकार की चूक स्वीकार्य नहीं होगी।
जिलाधिकारी ने आश्रम परिसर के समग्र कायाकल्प हेतु शीघ्र कार्य योजना तैयार कर उसे धरातल पर उतारने के भी निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी (बेसिक) विनय कुमार, पुलिस उपाधीक्षक अजय शाह और आश्रम पद्धति विद्यालय के अधीक्षक हेम तिवारी भी उपस्थित रहे।
