Spread the love

जलभराव से बचाव की तैयारी: 7 किमी लंबाई वाले रकसिया नाले की सफाई तेज

हल्द्वानी, 14 मई 2025 –जिलाधिकारी नैनीताल के निर्देशों के अनुपालन में आगामी वर्षा ऋतु की तैयारियों के तहत  नगर आयुक्त नगर निगम हल्द्वानी ऋचा सिंह एवं उपजिलाधिकारी हल्द्वानी राहुल शाह द्वारा बुधवार को रकसिया नाले का संयुक्त स्थल निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान दमुवाढूंगा स्थित शिव मंदिर क्षेत्र, चम्बल पुल क्षेत्र और लालडाँठ क्षेत्र का पैदल भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया गया।

नगर निगम द्वारा रकसिया नाले की लगभग 7 किलोमीटर लंबाई में सफाई और चैनलाइजेशन कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। फिलहाल लगभग 2.2 किलोमीटर क्षेत्र की सफाई का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। निरीक्षण के दौरान संबंधित ठेकेदार को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि पूरे कार्य को मई माह के अंत तक हर हाल में पूर्ण किया जाए, ताकि मानसून के समय जलभराव की समस्या से बचा जा सके।

निरीक्षण दल ने नाले की सफाई कार्य की गुणवत्ता की भी समीक्षा की और स्थानीय जल निकासी व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। अधिकारियों ने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि नाले में कूड़ा, मलबा या अवरोध न रहे, जिससे जल प्रवाह बाधित हो।

इस मौके पर सहायक नगर आयुक्त गणेश भट्ट, सहायक अभियंता नगर निगम, तथा नगर निगम की अन्य तकनीकी टीम भी मौके पर उपस्थित रही।


Spread the love