हैदराबाद अग्निकांड: जानलेवा लपटों में झुलसे मासूम, पीएम ने किया मुआवजे का ऐलान
हैदराबाद, 18 मई 2025: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से रविवार सुबह एक हृदयविदारक हादसे की खबर सामने आई है। चारमीनार के पास स्थित गुलजार हाउस इलाके में एक बहुमंजिला इमारत में आग लगने से 17 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। घटना सुबह करीब 5:30 बजे घटी, जब अधिकतर लोग सो रहे थे।
दमकल विभाग के अनुसार, आग इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित मोती की एक दुकान में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी और देखते ही देखते पूरी इमारत को अपनी चपेट में ले लिया। धुएं के तेजी से फैलने के कारण कई लोगों का दम घुट गया, जिससे अधिकांश की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे को हैदराबाद के अब तक के सबसे गंभीर अग्निकांडों में गिना जा रहा है।
घटना में गंभीर रूप से घायल 10 लोगों को तुरंत DRDO अस्पताल, उस्मानिया जनरल अस्पताल और एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। तेलंगाना के स्वास्थ्य मंत्री दामोदर राजानर सिम्हा के निर्देश पर उस्मानिया जनरल अस्पताल में विशेष मेडिकल टीमें गठित की गई हैं, जिनमें प्लास्टिक सर्जन, एनेस्थीसियोलॉजिस्ट और जनरल सर्जन शामिल हैं। ये टीमें 24 घंटे पीड़ितों की देखभाल के लिए तैनात रहेंगी।
दमकल विभाग ने राहत व बचाव कार्य के लिए 11 दमकल गाड़ियां, दो बचाव टेंडर, एक ब्रोंटो स्काईलिफ्ट, तीन पानी के टैंकर और एक विशेष रोबोट मौके पर भेजा। इन गाड़ियों को लैंगर हौज़, मुगलपुरा, गौलीगुड़ा, राजेंद्र नगर, गांधी आउटपोस्ट और सालारजंग संग्रहालय दमकल स्टेशनों से बुलाया गया था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर लिखा, “हैदराबाद में भीषण आग लगने से लोगों की मौत की खबर बेहद दुखद है। जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति गहरी संवेदना। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।” प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये तथा घायलों को 50,000 रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की।
तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने भी घटना पर दुख जताया और वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिया कि फंसे हुए लोगों को सुरक्षित निकालने तथा घायलों को तत्काल चिकित्सा सहायता देने में कोई कोताही न बरती जाए।
केंद्रीय मंत्री और राज्य भाजपा प्रमुख जी. किशन रेड्डी ने जानकारी दी कि आग जिस दुकान में लगी, वह एक ही परिवार की थी, और ऊपर के माले में उनका निवास था। उन्होंने शॉर्ट सर्किट को आग लगने का प्राथमिक कारण बताया और कहा कि हैदराबाद जैसे तेजी से बढ़ते शहर में पुलिस, नगर निगम, दमकल और बिजली विभाग की संरचनात्मक मजबूती अत्यंत आवश्यक है।
वर्तमान में दमकल और पुलिस विभाग घटना के कारणों की जांच कर रहे हैं। पीड़ितों के अंतिम संस्कार व राहत कार्यों के लिए जिला प्रशासन सक्रिय है।
