स्विफ्ट कार शिप्रा नदी में गिरी, एक ही परिवार के पांच लोग घायल — तीन की हालत गंभीर
नैनीताल/भवाली। अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामगाढ़ के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हल्द्वानी के बिंदुखत्ता क्षेत्र में एक शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहा एक परिवार सोमवार तड़के बेरीनाग जाते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया। स्विफ्ट कार अचानक अनियंत्रित होकर शिप्रा नदी में जा गिरी। हादसे में कार सवार एक ही परिवार के पांच लोग घायल हो गए, जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।
दुर्घटना के बाद कार में चीख-पुकार मच गई, जिसे सुनकर आसपास के ग्रामीण अपने घरों से बाहर निकल आए। स्थानीय लोगों ने तुरंत खैरना पुलिस चौकी को हादसे की सूचना दी। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी प्रकाश मेहरा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को रेस्क्यू कर मुख्य सड़क तक पहुंचाया गया।
घायलों की पहचान इस प्रकार की गई है: विक्की सिंह (38) पुत्र राजेंद्र सिंह,सीता देवी (32) पत्नी विक्की सिंह,मानसी बोरा (13) पुत्री विक्की सिंह, प्रियंका बोरा (9) पुत्री विक्की सिंह, शिवराज सिंह (7) पुत्र विक्की सिंह ।
सभी निवासी ग्राम बांस पठान, गोबरगड़ा, पोस्ट खितौली, बेरीनाग, जिला पिथौरागढ़ के रहने वाले हैं। प्राथमिक उपचार के लिए सभी घायलों को निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी पहुंचाया गया। यहां से विक्की सिंह, सीता देवी और शिवराज सिंह को गंभीर चोटों के कारण हायर सेंटर रेफर किया गया।
चौकी प्रभारी प्रकाश मेहरा ने बताया कि पुलिस टीम ने समय पर पहुंचकर रेस्क्यू कार्य में स्थानीय लोगों का सहयोग लिया और सभी घायलों को सुरक्षित अस्पताल पहुंचाया गया। प्रशासन द्वारा दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
