हल्द्वानी नगर में 13 चौराहों का होगा सौंदर्यीकरण, डीएम ने दिए कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश
हल्द्वानी। नगर में जाम की समस्या से निजात दिलाने और ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाने के उद्देश्य से सड़कों और चौराहों के चौड़ीकरण का कार्य चरणबद्ध तरीके से किया जा रहा है। इसके तहत कई स्थानों पर अतिक्रमण हटाया गया, यहां तक कि कुछ धार्मिक स्थलों को भी उनके मूल स्थान से अन्यत्र स्थानांतरित किया गया। साथ ही, पेयजल और विद्युत लाइनों को भी बड़ी मात्रा में शिफ्ट किया गया, जिससे कार्य में किसी प्रकार की बाधा न उत्पन्न हो।
अब प्रशासन द्वारा चौड़ी की गई सड़कों और चौराहों के सौंदर्यीकरण व सुधार कार्य की योजना बनाई गई है। इसी संबंध में शनिवार को कैंप कार्यालय, हल्द्वानी में जिलाधिकारी वंदना की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जानकारी दी गई कि हल्द्वानी नगर क्षेत्र में कुल 13 चौराहों का विकास व सौंदर्यीकरण किया जाना है। इनमें से 4 चौराहों का कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जा रहा है, जबकि शेष 9 चौराहों का सौंदर्यीकरण कार्य उत्तराखंड शहरी क्षेत्र विकास एजेंसी (UUSDA) के माध्यम से, एशियन डेवलपमेंट बैंक (ADB) परियोजना के अंतर्गत कराया जाएगा।
लोक निर्माण विभाग द्वारा विकसित किए जा रहे 4 चौराहों में से 90 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता लोनिवि से कार्यों की स्थिति की जानकारी ली और शेष कार्यों को जून माह तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही, सचिव जिला विकास प्राधिकरण को निर्देशित किया गया कि वे इन चौराहों का स्थलीय निरीक्षण कर रोड सेफ्टी मानकों के अनुसार परीक्षण कराएं, ताकि भविष्य में यातायात में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो।
बैठक में बताया गया कि शेष 9 चौराहों के सौंदर्यीकरण, ड्रेनेज, यूटिलिटी डक्ट आदि कार्य ADB परियोजना के अंतर्गत कराए जाएंगे। परियोजना प्रबंधक कुलदीप सिंह ने अवगत कराया कि इन कार्यों के लिए टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है तथा जून के अंतिम सप्ताह तक अनुबंध प्रक्रिया पूर्ण कर कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी चौराहों की डीपीआर का रोड सेफ्टी मानकों के अनुरूप परीक्षण सुनिश्चित किया जाए और तकनीकी खामियों को समय रहते दूर किया जाए। साथ ही लोनिवि को निर्देशित किया गया कि संबंधित विभागों को आवश्यक तकनीकी सहयोग प्रदान किया जाए।
इस अवसर पर सचिव जिला विकास प्राधिकरण विजयनाथ शुक्ल, सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेई, नगर आयुक्त ऋचा सिंह, अधिशासी अभियंता लोनिवि प्रत्यूष सिंह, परियोजना प्रबंधक ADB कुलदीप सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
