Spread the love

बहू और प्रेमी की फिल्मी साजिश पर पुलिस की त्वरित कार्रवाई, 24 घंटे में केस सुलझा

हरिद्वार –जिले के रानीपुर क्षेत्र से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक विवाहिता महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर ससुराल में ही चोरी की वारदात को अंजाम दिलाया। हालांकि पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर ही मामले का खुलासा कर आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया और उसके कब्जे से चोरी गए कीमती जेवरात बरामद कर लिए हैं।

घटना रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दादूपुर गोविंदपुर की है। पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि 16 मई को उसकी पत्नी और बच्चे सहारनपुर में एक शादी समारोह में गए हुए थे। 18 मई की सुबह वह खुद भी घर में ताला लगाकर दुकान चला गया। जब वह लौटकर आया तो देखा कि घर का कमरा खुला था और संदूक का ताला टूटा हुआ था। संदूक में रखे सोने-चांदी के बहुमूल्य आभूषण गायब थे।

शक की सुई उसकी बहू सादिया और उसके प्रेमी मुदस्सिर पर गई, जिनके बीच प्रेम संबंध होने की बात पहले से ही सामने आ चुकी थी। शिकायत मिलने पर रानीपुर कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुदस्सिर को पकड़ लिया। वह चोरी किए गए जेवरात बैग में छिपाकर कलियर की ओर जा रहा था, जहां वह उन्हें बेचने की फिराक में था।

पुलिस ने आरोपी के पास से बड़ी मात्रा में जेवरात बरामद किए हैं, जिनमें सोने-चांदी की अंगूठियां, हार, टॉप्स, बाली, पायल, मंगलसूत्र और चांदी का सिक्का शामिल है।

पूछताछ में मुदस्सिर ने खुलासा किया कि उसका सादिया के साथ लंबे समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। ससुराल में रह रही सादिया का अपने पति से विवाद चल रहा था और वह अलग रह रही थी। उसी ने प्रेमी को बताया था कि घर के एक कमरे में संदूक में काफी मात्रा में जेवर रखे हैं। दोनों ने योजना बनाई थी कि चोरी के बाद वे कहीं भागकर शादी कर लेंगे।

फिलहाल, महिला सादिया फरार है और पुलिस उसकी गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है।


Spread the love