आज राष्ट्रीय लोकदल की एक बैठक कैम्प कार्यालय तीन पानी हल्द्वानी में सम्पन्न हुई। जिसमें नव नियुक्त प्रदेश महासचिव गिरधारी सिंह बिष्ट जी एवं प्रदेश सचिव संगठन मनोज शर्मा जी के प्रथम बार हल्द्वानी आगमन पर उनका फूल मालाओं से स्वागत कुमाऊं मण्डल अध्यक्ष पंडित मोहन काण्डपाल जी द्वारा किया गया।
बैठक में संगठन से जुड़े हुए मुद्दे पर एवं आगामी लोकसभा चुनाव व निकाय चुनाव पर चर्चा हुई। सभी वक्ताओं ने पंडित मोहन काण्डपाल जी को धन्यवाद दिया कि कुमाऊं मण्डल में राष्ट्रीय लोकदल पार्टी को तीसरे विकल्प के रूप में जनता के सामने खड़ा कर रहे हैं। बहुत ही जल्दी पूरे उत्तराखण्ड में संगठन को मजबूती के साथ खड़ा किया जायेगा। प्रदेश अध्यक्ष चौधरी हर्ष भान सिंह जी के नेतृत्व में गढ़वाल मंडल में भी बहुत अच्छा संगठन खड़ा हो रहा है।
बैठक में कुमाऊं मंडल अध्यक्ष महिला शभा निशा सैय्यद जी, कुमाऊं मंडल , कुमाऊं मंडल महासचिव मुकेश बिस्ट जी, कुमाऊं मंडल सचिव कमलेश खंडूरी जी , मंडल उपाध्यक्ष जगदीश अरोड़ा जी, कालाडूंगी विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र भंडारी जी, जिला उपाध्यक्ष गौरव चौहान जी एवं महानगर उपाध्यक्ष शिवम चौधरी जी सहित कई कार्यकर्ता बैठक मे मौजूद थे ।
