Spread the love

कठायतबाड़ा में सरस्वती शिशु मंदिर में अभिभावक गोष्ठी का आयोजन

संवाददाता सीमा खेतवाल

बागेश्वर , 25 मई 2025 (रविवार) – सरस्वती शिशु मंदिर कठायतबाड़ा में आज शिशु वाटिका के अंतर्गत अभिभावकों की एक विचारशील गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अवकाश प्राप्त प्रधानाचार्य श्रीमती जानकी रावत रहीं, जिन्होंने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अपने संबोधन में उन्होंने शिशु मंदिर द्वारा प्रदान की जा रही संस्कारयुक्त एवं परिणामकारी शिक्षा पर विस्तार से प्रकाश डाला। साथ ही उन्होंने बस्ता रहित शिक्षा प्रणाली तथा नई शिक्षा नीति 2020 के महत्त्व और प्रभाव पर भी अभिभावकों का मार्गदर्शन किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री पूरनलाल चौधरी ने की। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ने विद्या भारती के 14 क्रियापदों पर चर्चा करते हुए उनकी वर्तमान शिक्षा व्यवस्था में उपयोगिता को रेखांकित किया और सभी अतिथियों का स्वागत किया।

शिशु वाटिका जिला संयुक्त श्रीमती हेमा जी, राधा जी और धना जी ने शिशु वाटिका के 12 आयामों की गतिविधियों की जानकारी दी और उन्हें अभिभावकों के समक्ष प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन श्री मोहनचंद जोशी ने किया।

इस अवसर पर जगदीश प्रसाद, कमल किशोर, चंदन कोरंगा सहित लगभग 50 अभिभावक उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाया।


Spread the love