चोरगलिया पुलिस ने 24 घंटे में सुलझाई बाइक चोरी की वारदात, एक आरोपी गिरफ्तार
चोरगलिया, 25 मई 2025 — चोरगलिया पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बाइक चोरी की घटना का महज़ 24 घंटे में सफल खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी की गई बुलेट मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 24 मई 2025 को वादी श्री कमलेश सुनाल ने थाना चोरगलिया में एक लिखित प्रार्थना पत्र देकर शिकायत दर्ज कराई थी कि दिनांक 16 मई 2025 को लगभग शाम 4:30 बजे रामबाग चौराहे पर उनकी दुकान के बाहर खड़ी बुलेट मोटरसाइकिल (नं. UK04-AK-4170) को एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया। इस संबंध में एफआईआर संख्या 51/2025, धारा 303(2) बीएनएस के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए थानाध्यक्ष श्री राजेश जोशी के नेतृत्व में उप-निरीक्षक महेन्द्र राज सिंह और उनकी टीम ने तुरंत जांच शुरू की। पतारसी और सुरागरसी के माध्यम से कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने 25 मई 2025 को आरोपी तुसार कुमार को चोरी की गई मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी का विवरण:
-
नाम: तुसार कुमार
-
पिता का नाम: स्व. काजल उर्फ कमल
-
निवासी: मियांपुर, पोस्ट राजापुरबैनी, थाना मोहम्मदी, जिला लखीमपुर खीरी, उत्तर प्रदेश
बरामदगी:
-
एक बुलेट मोटरसाइकिल (नं. UK04-AK-4170)
