जिला न्यायाधीश श्री सुबीर कुमार ने दिखाई हरी झंडी, स्कूली बच्चों ने किए प्रेरणादायक नारे
सड़क सुरक्षा और जीवन रक्षा का संदेश लेकर निकली छात्र-छात्राओं की रैली
नैनीताल, 26 मई 2025: माननीय उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के दिशा-निर्देशों एवं माननीय जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल श्री सुबीर कुमार जी के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बाल विवाह मुक्त उत्तराखंड, बाल श्रम मुक्त उत्तराखंड तथा “सड़क सुरक्षा – जीवन रक्षा” विषय पर एक भव्य रैली का आयोजन किया गया।
इस रैली का उद्देश्य आम जनमानस को बालकों की शिक्षा के महत्व, बाल विवाह और बाल श्रम के दुष्परिणामों एवं इससे जुड़े अपराधों के प्रति जागरूक करना था। रैली का शुभारंभ जिला न्यायालय परिसर तल्लीताल, नैनीताल से माननीय जिला न्यायाधीश श्री सुबीर कुमार जी द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया।
रैली में विभिन्न न्यायिक अधिकारियों, प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिस विभाग, श्रम विभाग, आरटीओ, चाइल्ड हेल्पलाइन, लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम तथा अनेक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने सक्रिय सहभागिता की।
इस अवसर पर प्रधान न्यायाधीश (परिवार न्यायालय) श्री सुधीर तोमर, प्रथम अपर जिला न्यायाधीश श्री विक्रम, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री रवि प्रकाश शुक्ल, सिविल जज सीनियर डिवीजन श्री हर्ष यादव, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती बीनू गुलयानी, सिविल जज जूनियर डिवीजन श्रीमती तनुजा, प्रथम अपर सिविल जज श्रीमती रुचिका गोयल, द्वितीय अपर सिविल जज सुश्री आयशा, थाना अध्यक्ष श्री रमेश बोरा, श्रम विभाग से श्री प्रदीप बिष्ट, चाइल्ड हेल्पलाइन से श्रीमती किरन पंत एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
इसके अतिरिक्त लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम नैनीताल से श्री सोहन तिवारी, श्रीमती हेमा शर्मा, श्रीमती प्रीता भट्ट, पंकज, यशवंत, अंबिका, अमित, हर्ष आदि ने भी प्रतिभाग किया।
विद्यालयों में लोग व्यू पब्लिक स्कूल, जी.जी.आई.सी., राष्ट्रीय शहीद सैनिक विद्यालय, सी.आर.एस.टी., कुंदन लाल शाह ट्रस्ट, नगर पालिका विद्यालय, भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय एवं मोहन लाल शाह बालिका इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राएं एवं शिक्षकगण शामिल रहे।
रैली का समापन मल्लीताल स्थित फ्लैट्स मैदान पर किया गया, जहां सभी प्रतिभागियों ने बाल संरक्षण और सड़क सुरक्षा के संदेशों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।
