Spread the love

तीन दिवसीय कार्य बहिष्कार पर लेखपाल-पटवारी, कहा—बिना सुविधाओं के नहीं करेंगे काम

हल्द्वानी। राज्य सरकार द्वारा जमीनों के अंश निर्धारण जैसे कार्य बिना जरूरी संसाधनों के कराए जाने के विरोध में लेखपाल संघ के बैनर तले हल्द्वानी तहसील के सभी लेखपाल और पटवारी सोमवार से तीन दिवसीय कार्य बहिष्कार पर चले गए हैं।

संघ के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि सरकार लेखपालों से लगातार अतिरिक्त कार्य तो ले रही है, लेकिन आवश्यक सुविधाएं नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि न तो खतौनियों का पूरा डाटा उपलब्ध है और न ही उन्हें लैपटॉप या तकनीकी संसाधन दिए गए हैं। इससे कार्य करने में भारी दिक्कतें आ रही हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि इससे पहले प्रधानमंत्री किसान निधि योजना के अंतर्गत भी इसी तरह संसाधनों के अभाव में कार्य कराया गया था। लेखपालों का कहना है कि उन्हें काम करने से आपत्ति नहीं है, लेकिन न्यूनतम संसाधन उपलब्ध कराना सरकार की जिम्मेदारी है।

संघ ने स्पष्ट किया कि यदि तीन दिन में उनकी मांगों पर ठोस कार्रवाई नहीं होती, तो वे अपने केंद्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार आगे की रणनीति तय करेंगे।


Spread the love