बद्रीनाथ: तप्त कुंड क्षेत्र से महिला जेबकतरी गिरफ्तार, पर्स और नकदी बरामद
श्रद्धालुओं की भीड़ में मोबाइल और पर्स चुराने वाली महिला को CCTV की मदद से पकड़ा गया, आरोपी से ₹25,000 से अधिक नकदी और 10 पर्स बरामद
बद्रीनाथ (चमोली)। तीर्थनगरी बद्रीनाथ में दर्शन को उमड़ी भीड़ के बीच श्रद्धालुओं की जेब कटने और पर्स चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही थीं। इन्हीं घटनाओं पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तप्त कुंड क्षेत्र से एक महिला जेबकतरी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी महिला के पास से पुलिस ने ₹25,037 नकद और 10 पर्स बरामद किए हैं।
गिरफ्तार महिला की पहचान बेबी पत्नी राजेंद्र, निवासी राजा गार्डन, जगजीतपुर, थाना कनखल, जनपद हरिद्वार के रूप में हुई है। पूछताछ में महिला ने कबूल किया कि वह बेरोजगार है और धार्मिक स्थलों की भीड़ का फायदा उठाकर जेबतराशी करती थी।
श्रद्धालुओं द्वारा लगातार की जा रही चोरी की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक चमोली श्री सर्वेश पंवार ने तत्काल एक विशेष टीम गठित की थी। उप निरीक्षक मनोज भट्ट के नेतृत्व में गठित इस टीम ने तप्त कुंड क्षेत्र और आसपास के भीड़-भाड़ वाले इलाकों के CCTV फुटेज की गहन जांच की। जांच के दौरान एक महिला संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त पाई गई।
इसके बाद पुलिस ने बामणी गांव के पास बद्रिका कॉटेज क्षेत्र से महिला को हिरासत में लिया। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने चोरी की बात से इनकार किया, लेकिन जब उसे CCTV फुटेज दिखाए गए, तो उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया।
पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ थाना बद्रीनाथ में मुकदमा अपराध संख्या 03/25, धारा 303(2), 317(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है। उसे न्यायालय में पेश किया जा चुका है।
एसपी चमोली सर्वेश पंवार ने कहा कि तीर्थयात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और असामाजिक तत्वों पर निगरानी और कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।
गौरतलब है कि इससे पहले 6 मई को बद्रीनाथ पुलिस ने अंतर्राज्यीय ‘पुष्पा गैंग’ के 8 टप्पेबाजों को गिरफ्तार कर चुकी है।
