विश्व पर्यावरण दिवस पर भियालगांव वन पंचायत में वृक्षारोपण, ग्रामीणों ने लिया हरियाली बढ़ाने का संकल्प
रामगढ़ (नैनीताल)।विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर रामगढ़ ब्लॉक के भियालगांव वन पंचायत में ग्रामीणों ने एकजुट होकर वृक्षारोपण किया। इस अभियान का नेतृत्व प्रकृति प्रेमी जगदीश चंद्र (जीतू) द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने बाज, तेजपत्ता, उतीश, खरसू आदि स्थानीय प्रजातियों के पौधे रोपे। इन प्रजातियों का चयन पर्यावरणीय संतुलन, औषधीय गुणों और भविष्य में मिलने वाले संसाधनों को ध्यान में रखते हुए किया गया।
वृक्षारोपण कार्यक्रम में दीपक कुमार सहित कई अन्य स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया और पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
ग्रामीणों ने बताया कि यह कार्यक्रम केवल एक दिवस का नहीं है, बल्कि हर वर्ष जुलाई माह में वे अपने जंगलों में वृक्षारोपण करते हैं। इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष भी उन्होंने संकल्प लिया है कि जुलाई में बड़े स्तर पर पौधारोपण किया जाएगा।
जगदीश चंद्र (जीतू) ने कहा कि “वन हमारी धरोहर हैं और इन्हें बचाने की जिम्मेदारी हम सबकी है। यदि हर गांव, हर नागरिक इस दिशा में ईमानदारी से प्रयास करे, तो आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ पर्यावरण देना संभव है।”
भियालगांव वन पंचायत का यह प्रयास न केवल स्थानीय स्तर पर पर्यावरण के प्रति जागरूकता का परिचायक है, बल्कि यह एक प्रेरणा है उन क्षेत्रों के लिए जहाँ वनों की कटाई चिंता का विषय बनी हुई है।
