Spread the love

विश्व पर्यावरण दिवस पर जिला न्यायालय बागेश्वर में वृहद वृक्षारोपण अभियान आयोजित

संवाददाता सीमा खेतवाल

बागेश्वर। उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल द्वारा प्रदान किए गए प्लान ऑफ एक्शन के तहत 5 जून 2025 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बागेश्वर जिला न्यायालय परिसर में एक वृहद वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया गया।

इस अभियान में सीनियर सिविल जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बागेश्वर श्री जयेन्द्र सिंह, समस्त न्यायिक अधिकारीगण, जिला शासकीय अधिवक्तागण, बार संघ के अधिवक्तागण, वृक्षप्रेमी श्री किशन सिंह मण्डला, एवं जिला न्यायालय के समस्त कर्मचारीगण ने सक्रिय रूप से प्रतिभाग करते हुए विभिन्न प्रकार के छायादार एवं औषधीय पौधों का रोपण किया।

कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण को लेकर समाज को जागरूक करना एवं न्यायिक समुदाय द्वारा प्रकृति के प्रति अपनी जिम्मेदारी को रेखांकित करना था। यह वृक्षारोपण अभियान हरित न्याय और सामाजिक उत्तरदायित्व के समन्वय का उत्कृष्ट उदाहरण बना।

न्यायहित में अनुरोध है कि इस समाचार को अपने-अपने सम्मानित दैनिक समाचार पत्रों में आवश्यक रूप से स्थान देकर इस पहल को जनमानस तक पहुँचाने की कृपा करें।


Spread the love