Spread the love

जंगल में मिला युवक का सड़ा-गला शव, आत्महत्या या हत्या?

गश्त के दौरान वनकर्मियों ने देखी भयावह तस्वीर

रामनगर (नैनीताल)। ग्राम मालधनचौड़ क्षेत्र में गुरुवार को उस समय सनसनी फैल गई जब ढेला बैराज के जंगल में एक पेड़ से लटका हुआ युवक का सड़ा-गला शव बरामद हुआ। शव की स्थिति देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि उसकी मौत तीन से चार दिन पूर्व हुई होगी।

मृतक की पहचान दीपक सिंह निवासी कुंभगडार, मालधनचौड़ के रूप में हुई है, जो बीते कुछ दिनों से घर से लापता था। जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह वन विभाग की टीम जब नियमित गश्त पर थी, तब उन्होंने जंगल में एक पेड़ पर शव लटका देखा। इसके तुरंत बाद वनकर्मियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही कोतवाल अरुण कुमार सैनी, मालधन चौकी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी।

कोतवाल सैनी ने बताया कि मृतक की पहचान दीपक सिंह के रूप में हुई है, जो तीन से चार दिन से लापता था, हालांकि उसकी गुमशुदगी की कोई रिपोर्ट थाने में दर्ज नहीं कराई गई थी। परिजन अपने स्तर पर ही उसकी तलाश कर रहे थे।

शव की हालत से प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के वास्तविक कारणों की पुष्टि हो सकेगी।

कोतवाल ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि परिजनों की ओर से कोई तहरीर प्राप्त होती है, तो उसके आधार पर भी जांच की जाएगी और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


Spread the love