Spread the love

बस अड्डे के शौचालय में महिला ने दिया शिशु को जन्म, स्वास्थ्य विभाग की तत्परता से बची जान

ऋषिकेश/श्रीनगर। श्रीनगर-कर्णप्रयाग मार्ग पर शनिवार सुबह एक अप्रत्याशित और भावुक कर देने वाली घटना सामने आई। एक महिला ने बस अड्डे के शौचालय में शिशु को जन्म दिया। मौके पर मौजूद स्वास्थ्य विभाग की त्वरित कार्रवाई से जच्चा और बच्चा दोनों की जान बचाई जा सकी।

घटना उस समय हुई जब कर्णप्रयाग के ब्राडी सेन क्षेत्र में मजदूरी करने वाला नेपाली मूल का एक परिवार काम की तलाश में हिमाचल की ओर जा रहा था। बस कुछ समय के लिए श्रीनगर-कर्णप्रयाग बस अड्डे पर रुकी। इसी दौरान 21 वर्षीय ज्योति थापा, पत्नी मनीष थापा, शौचालय गईं। कुछ ही मिनटों में वहां से चीख-पुकार की आवाजें सुनाई दीं, जिससे अड्डे पर अफरा-तफरी मच गई।

परिजनों और यात्रियों ने तुरंत शौचालय की ओर दौड़ लगाई। उसी समय मौके पर तैनात आईएसबीटी स्वास्थ्य विभाग की टीम को भी सूचना दी गई। टीम में मौजूद चिकित्सक, फार्मासिस्ट और अन्य कर्मियों ने बिना देर किए शौचालय में पहुंचकर महिला की डिलीवरी कराई।

108 एंबुलेंस सेवा की मदद से महिला को राजकीय जिला चिकित्सालय श्रीनगर भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने जच्चा और बच्चा दोनों की स्थिति को सामान्य और स्थिर बताया है।

स्वास्थ्य विभाग की तत्परता और सूझबूझ की चारों ओर सराहना हो रही है। बस अड्डे पर मौजूद यात्रियों ने भी इस मानवीय प्रयास की खूब सराहना की।


Spread the love