Spread the love

लीती गांव का युवक भूपेन्द्र सिंह कोरंगा जंगल से लापता

कपकोट (बागेश्वर)।  कपकोट तहसील के अंतर्गत ग्राम लीती निवासी एक युवक पिछले दो दिनों से लापता है, जिससे परिजनों की चिंता बढ़ गई है। युवक की पहचान 24 वर्षीय भूपेन्द्र सिंह कोरंगा के रूप में हुई है, जो दिनांक 8 जून की शाम लगभग 4:30 बजे जंगल गया था और उसके बाद से वापस नहीं लौटा।

परिजनों ने पहले अपने स्तर पर काफी प्रयास कर युवक की तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया। इसके बाद परिजनों ने शामा चौकी में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराते हुए पुलिस से मदद की गुहार लगाई है।

गुमशुदा युवक के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, भूपेन्द्र सिंह कोरंगा उस दिन काले रंग की टी-शर्ट और काले जैकेट में था। उसका रंग गेहुआ (नौरा) है और उसके चेहरे पर हल्की दाढ़ी है। युवक का मोबाइल नंबर 8193818393 बताया गया है, लेकिन उससे संपर्क नहीं हो पा रहा है।

युवक के पिता लोकपाल सिंह कोरंगा ने पुलिस को लिखित रूप में सूचना दी है और प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की मांग की है। परिजन उसकी सुरक्षा को लेकर बेहद चिंतित हैं।

यदि किसी भी व्यक्ति को भूपेन्द्र सिंह कोरंगा के बारे में कोई जानकारी मिले तो कृपया उसके पिता के मोबाइल नंबर 9389670208 पर तुरंत संपर्क करें।

पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है और खोजबीन शुरू कर दी गई है। ग्रामीणों से भी युवक के संबंध में जानकारी मिलने पर तुरंत पुलिस या परिजनों को सूचित करने की अपील की गई है।


Spread the love