Spread the love

वनभूलपुरा पुलिस ने संदिग्ध युवक को अवैध चाकू के साथ किया गिरफ्तार, शांति व्यवस्था ड्यूटी के दौरान मिली सफलता

हल्द्वानी (11 जून 2025)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रहलाद नारायण मीणा के दिशा-निर्देशन में जनपद नैनीताल में अवैध गतिविधियों, मादक पदार्थों की तस्करी और गैरकानूनी हथियारों की बिक्री की रोकथाम हेतु लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं।

इसी क्रम में थाना बनभूलपुरा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। प्रभारी निरीक्षक श्री नीरज भाकुनी के नेतृत्व में गठित टीम ने शांति व्यवस्था ड्यूटी के दौरान एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया है।

पुलिस टीम ने संदिग्ध गतिविधियों के चलते हैदर अली पुत्र मोहम्मद उमर (उम्र 23 वर्ष), निवासी पानी टंकी के पास, स्लॉटर हाउस की दीवार के पीछे, गोला बाईपास रोड क्षेत्र से दबोचा। तलाशी लेने पर उसके पास से एक नाजायज अवैध चाकू बरामद हुआ।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना बनभूलपुरा में एफआईआर संख्या 155/2025, धारा 4/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है।


Spread the love