बदरीनाथ दर्शन से लौटते समय दर्दनाक हादसा, दो युवकों की मौत
जोशीमठ (चमोली)। उत्तराखंड के बदरीनाथ हाईवे पर बुधवार शाम एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। हरियाणा के दो युवक, जो बदरीनाथ दर्शन के बाद वापस लौट रहे थे, अचानक पहाड़ से गिरे बोल्डर की चपेट में आ गए। दुर्घटना में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना शाम करीब 6 बजे की बताई जा रही है। मृतकों की पहचान सचिन कुमार (30) पुत्र सोमप्रकाश, निवासी ग्राम संदली और रवि कुमार (26) पुत्र कवरपाल, निवासी कस्बा जटलाना, थाना जटलाना, जिला यमुनानगर, हरियाणा के रूप में हुई है। दोनों युवक बाइक से यात्रा कर रहे थे।
जब वे टैया पुल के पास पहुंचे, उसी दौरान अचानक पहाड़ी से बड़ा पत्थर (बोल्डर) गिरा, जो सीधे उनकी बाइक पर आ गिरा। हादसे की तीव्रता इतनी अधिक थी कि दोनों युवक बाइक से उछलकर गहरी खाई में जा गिरे।
स्थानीय लोगों ने तुरंत हादसे की सूचना पुलिस और प्रशासन को दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाया और दोनों युवकों को खाई से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने घटना की जानकारी संबंधित परिजनों को दे दी है और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। हादसे के बाद बदरीनाथ हाईवे पर कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित भी हुआ।
इस हृदयविदारक घटना से स्थानीय लोग और अन्य श्रद्धालु स्तब्ध हैं। बदरीनाथ यात्रा पर आए श्रद्धालुओं से प्रशासन ने सतर्कता बरतने और मौसम की जानकारी लेकर ही यात्रा करने की अपील की है।
