Spread the love

महिला एकता मंच का विरोध: मालधन में शराब दुकान खुलने पर फूटा आक्रोश

13 जून को एसडीएम रामनगर का घेराव, अवैध शराब पर पूर्ण प्रतिबंध की मांग

रामनगर/मालधन – मालधन क्षेत्र में अंग्रेजी शराब की दुकान को पुनः खोले जाने के विरोध में महिला एकता मंच ने भाजपा सरकार पर जनता के साथ विश्वासघात करने का आरोप लगाया है। मंच ने “नशा नहीं, इलाज दो” अभियान को आगे बढ़ाते हुए 13 जून को उपजिलाधिकारी रामनगर कार्यालय का घेराव करने की घोषणा की है।

महिला एकता मंच की बैठक गोपाल नगर, मालधन में आयोजित की गई, जिसमें वक्ताओं ने बताया कि 14 मई को आबकारी आयुक्त द्वारा प्रदेश की सभी नव सृजित शराब दुकानों को बंद करने का आदेश दिया गया था। आदेश के अनुपालन में मालधन की शराब दुकान भी बंद कर दी गई थी और पुलिस प्रशासन ने अवैध व कच्ची शराब पर पूर्ण रोक लगाने का आश्वासन दिया था। बावजूद इसके, सरकार ने अचानक शराब की दुकान पुनः खोल दी, जिससे क्षेत्र की जनता में भारी आक्रोश है।

बैठक में भगवती देवी ने कहा कि मालधन की जनता बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं की मांग कर रही है, जैसे कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक्स-रे मशीन को चालू करना, सर्जन, निश्चेतक, बाल रोग विशेषज्ञ, अल्ट्रासाउंड सुविधा और अन्य बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराना। लेकिन सरकार की प्राथमिकता शराब की दुकानों को खोलना बन चुकी है, जिससे महिलाएं पुनः सड़क पर उतरने को मजबूर हो रही हैं।

बैठक में पुष्पा, ममता, रजनी, सरस्वती जोशी, भगवती व देवी आर्य सहित कई महिलाएं उपस्थित रहीं। महिला एकता मंच ने क्षेत्र में कानूनी, गैरकानूनी और कच्ची शराब पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग दोहराई।


Spread the love