लालकुआं में युवक की आत्महत्या, पत्नी की प्रताड़ना से टूटा सहनशीलता का बांध
निकाह के बाद अलगाव, मुकदमे और मांगों से तंग आकर इकरार ने खा लिया ज़हर
लालकुआं। वर्षों से पत्नी से चल रहे पारिवारिक तनाव और मानसिक प्रताड़ना से आहत होकर एक युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है और मोहल्ले में शोक की लहर है।
घटना नगर के वार्ड नंबर एक, अंबेडकर नगर की है, जहां 26 वर्षीय इकरार खान पुत्र इसरार खान ने गुरुवार की सुबह करीब 10 बजे जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत बिगड़ने पर स्थानीय लोगों ने उसे तुरंत सुशीला तिवारी चिकित्सालय, हल्द्वानी पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान दोपहर में उसकी मौत हो गई।
परिजनों ने बताया कि इकरार का निकाह 15 नवंबर 2021 को बदायूं जनपद के ग्राम अकोली, थाना बिल्सी निवासी मुन्ने खान की पुत्री रुखसार से हुआ था। शादी के बाद रुखसार करीब तीन महीने तक ससुराल में रही, इसके बाद वह मायके लौट गई और फिर कभी वापस नहीं आई।
परिजनों का आरोप है कि रुखसार और उसके परिवार द्वारा लगातार 5 लाख रुपये और सोने के आभूषण लौटाने की मांग की जा रही थी, जबकि इकरार के परिवार का कहना है कि विवाह के समय दहेज जैसी कोई बात नहीं हुई थी।
समझौते के कई प्रयासों के बावजूद रुखसार ने सुलह करने से इनकार कर दिया। मामला महिला समाधान केंद्र तक भी पहुंचा, लेकिन विवाद सुलझ नहीं सका। बीते माह रुखसार की ओर से इकरार समेत उसके पूरे परिवार के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा भी दर्ज कराया गया था। गुरुवार को उसी मुकदमे की कोर्ट में तारीख थी।
परिजनों के मुताबिक, कोर्ट तारीख से पहले इकरार की रुखसार से फोन पर बातचीत हुई थी, जिसके बाद मानसिक रूप से परेशान इकरार ने यह आत्मघाती कदम उठा लिया। घटना के समय उसकी मां नरगिस व अन्य परिजन कोर्ट के सिलसिले में बदायूं गए हुए थे।
आसपास के लोगों ने जब इकरार को तड़पते देखा तो तत्काल उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी। मौत से पहले इकरार ने रुखसार पर प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए और उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
इकरार की मां नरगिस ने बताया कि उनका परिवार पिछले दो साल से लगातार मानसिक दबाव में जी रहा था। बेटे की मौत ने उनके जीवन में अंधकार ला दिया है। पहले ही पति को खो चुकीं नरगिस अब अपने इकलौते बेटे को खोने के बाद बार-बार बेहोश हो रही हैं।
शुक्रवार को इकरार का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा और उसके बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

