हत्या के मुख्य आरोपी सहित 06 अभियुक्त गिरफ्तार , घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल व मृतक की मोटरसाइकिल बरामद
दिनांक 13.06.2025 को कोतवाली रामनगर क्षेत्रान्तर्गत शाने-ए-पंजाब ढाबे के पास दो पक्षों में विवाद के दौरान सारिम पुत्र असरफ निवासी बेड़ाझाल, रामनगर की हत्या कर दी गई थी। इस संबंध में वादी असरफ पुत्र श्री भूरे निवासी बेड़ाझाल की तहरीर पर थाना रामनगर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी श्री प्रकाश चन्द्र को विशेष टीम गठित कर अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया।
तत्परता से गठित पुलिस टीम द्वारा की गई कार्यवाही-
क्षेत्राधिकारी रामनगर श्री सुमित पांडे एवं प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार सैनी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों का विश्लेषण, तकनीकी निगरानी व मैनुअल इंटेलिजेंस के माध्यम से त्वरित कार्यवाही करते हुए मुख्य अभियुक्त सिकन्दर पुत्र उस्मान को गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त नुकीला हथियार (आलाकत्ल) भी बरामद किया गया।
इसके अतिरिक्त घटना में सम्मिलित सभी 06 अभियुक्तों
1. दानिश पुत्र नसीम अहमद
2. मोहम्मद आसिफ पुत्र मोहम्मद उमर
3. अदनान पुत्र गुलफाम अहमद
4. मोहम्मद शाहरूख पुत्र मोहम्मद यूसुफ
5. फैजान पुत्र मोहम्मद इसराइल – सभी निवासी वार्ड नं. 9, गुलरघट्टी, रामनगर
6. सिकन्दर पुत्र उस्मान निवासी गल्लरघट्टी रामनगर को गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ के दौरान मुख्य अभियुक्त सिकन्दर ने बताया कि उसकी गर्लफ्रेंड को एक युवक द्वारा परेशान किए जाने पर उसने नाराज़ होकर अपने साथियों के साथ उसे सबक सिखाने की योजना बनाई। योजना के अनुसार वह शाने-ए-पंजाब तिराहे पर युवक से भिड़ा और झगड़े के दौरान नुकीले हथियार से हमला कर सारिम की हत्या कर दी।
👉 बरामदगी का विवरण:
* 01 अदद नुकीला हथियार (आलाकत्ल)
* मृतक की मोटरसाइकिल नं0 UK19B-0306
