Spread the love

गुलदार के हमले में महिला की मौत, क्षेत्र में दहशत का माहौल

पौड़ी गढ़वाल के हलसी गांव में दर्दनाक हादसा, वन विभाग ने मौके पर भेजी टीम

द्वारीखाल (पौड़ी), पौड़ी गढ़वाल जनपद के द्वारीखाल ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत जवाड़ के हलसी गांव में रविवार शाम एक दर्दनाक घटना घटित हुई। खेत में बकरियां चरा रही 34 वर्षीय महिला पर गुलदार ने हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। इस घटना के बाद से गांव सहित आसपास के क्षेत्रों में भारी दहशत का माहौल है।

मृतका की पहचान लता देवी पत्नी जयवीर सिंह के रूप में हुई है। वह शाम के समय अपने घर के पास स्थित खेत में मवेशियों को चरा रही थीं, तभी झाड़ियों में छिपे गुलदार ने अचानक उन पर हमला कर दिया। उनके चीखने की आवाज सुनकर परिजन मौके की ओर दौड़े, लेकिन तब तक लता देवी की मौत हो चुकी थी। उनके गले और गर्दन पर गहरे पंजों और दांतों के निशान पाए गए हैं।

घटना की सूचना मिलते ही राजस्व विभाग के अधिकारी—कानूनगो एवं पटवारी—मौके के लिए रवाना हो गए हैं। वहीं, ग्राम पंचायत जवाड़ के पूर्व प्रधान राजेश मियां ने जानकारी देते हुए बताया कि यह क्षेत्र पहले भी गुलदार की सक्रियता के लिए जाना जाता रहा है, लेकिन ऐसी घातक घटना ने पूरे इलाके को सन्न कर दिया है।

इस हमले के बाद जवाड़, बिस्ताना, कांडाखाल, बनाली, पल्ला, बिरमोली, बड़ेथ, सुंडल, उडियारी और दीवा समेत आसपास के कई गांवों में भय और चिंता का माहौल व्याप्त है। ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार को पकड़ने और लोगों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम की मांग की है।

इस संबंध में डीएफओ आकाश गंगवार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि महिला की मौत गुलदार के हमले से हुई है। उन्होंने कहा कि वन विभाग की टीम को तत्काल मौके पर भेजा गया है और वे स्वयं भी गांव पहुंचकर स्थिति का जायजा लेंगे। क्षेत्र में वनकर्मियों की तैनाती कर दी गई है ताकि आगे कोई अप्रिय घटना न हो।


Spread the love