नैनीताल मॉल रोड पर पर्यटक पर चाकू से हमला, हमलावर फरार
नैनीताल :उत्तराखंड के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल नैनीताल में मॉल रोड पर रविवार शाम एक गंभीर घटना सामने आई, जहां चार अज्ञात युवकों ने एक पर्यटक पर चाकू से हमला कर दिया। घायल पर्यटक की पहचान उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती निवासी 29 वर्षीय कौशलेंद्र श्रीवास्तव के रूप में हुई है, जिनका फिलहाल बीडी पांडे जिला अस्पताल में इलाज जारी है।
बताया जा रहा है कि कौशलेंद्र अपने दोस्तों के साथ मल्लीताल के ग्रैंड होटल क्षेत्र के पास मॉल रोड पर टहल रहे थे। इसी दौरान निचली मॉल रोड से गुजर रहे कुछ युवकों को किसी ने ऊपर की सड़क से गाली दे दी। यह देख वे युवक गुस्से में ऊपर की ओर भागे, लेकिन जब तक वे पहुंचते, गाली देने वाला व्यक्ति वहां से जा चुका था।
संभवतः कौशलेंद्र को ही गाली देने वाला समझकर युवकों ने उस पर हमला बोल दिया। किसी धारदार हथियार से किए गए हमले में कौशलेंद्र की गर्दन पर गहरा जख्म आया है। दोस्तों ने घायल अवस्था में तुरंत उन्हें बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार चल रहा है।
सूचना मिलने पर मल्लीताल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी। घायल पर्यटक के बयान के आधार पर हमलावर चार अज्ञात युवक बताए जा रहे हैं, जो वारदात के बाद मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। मल्लीताल थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला गलत पहचान और संदेह के चलते हुए हमले का लग रहा है। जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें हिरासत में लिया जाएगा।
अस्पताल सूत्रों के अनुसार घायल कौशलेंद्र की स्थिति अभी स्थिर बनी हुई है, लेकिन गर्दन पर लगे घाव के कारण उन्हें कुछ दिन डॉक्टरों की निगरानी में रखा जाएगा। कौशलेंद्र वर्तमान में बेरोजगार हैं और अपने मित्रों के साथ नैनीताल घूमने आए थे।
