Spread the love

नैनीताल पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, मुखानी क्षेत्र से 52 टेट्रा पैक अवैध शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

हल्द्वानी, 25 जून। जनपद नैनीताल में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मुखानी थाना पुलिस ने एक तस्कर को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी के पास से 52 टेट्रा पैक अंगूर देसी मसालेदार शराब बरामद की गई है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के निर्देशन में, पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी और क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष मुखानी श्री दिनेश जोशी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान विशाल आर्या पुत्र भवन आर्या निवासी कुसुमखेड़ा, नारायणनगर के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे गैस गोदाम रोड, मुकेश जनरल स्टोर के समीप तीन सेट, प्रेमपुर लोसज्ञानी क्षेत्र से धर दबोचा।

पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध थाना मुखानी में उत्तराखंड आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया है। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायिक प्रक्रिया के तहत आगे की कार्यवाही हेतु कोर्ट में प्रस्तुत किया गया।


Spread the love