Spread the love

प्रेमिका के परिजनों को फंसाने की साजिश में गई जान

मेरठ में युवक ने नाबालिग दोस्त से खुद पर चलवाई गोली, सीने में लगने से मौत

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक युवक ने प्रेमिका के परिजनों को फंसाने की मंशा से अपने नाबालिग दोस्त से खुद पर गोली चलवा ली। यह साजिश उसकी जान ले बैठी। मामला गंगानगर थाना क्षेत्र के अम्हेड़ा आदिपुर गांव का है।

पुलिस के अनुसार, मृतक युवक की पहचान हर्ष (21) पुत्र संजय जाटव के रूप में हुई है, जो मजदूरी करता था। मंगलवार की शाम वह घर लौटा और करीब एक घंटे बाद फिर बाहर निकल गया। देर रात तक वह वापस नहीं आया। बुधवार सुबह करीब 9:30 बजे ग्रामीणों ने गांव के पास गन्ने के खेत में एक युवक का शव पड़ा होने की सूचना पुलिस को दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान हर्ष के रूप में की। फोरेंसिक टीम को शव के नीचे से एक तमंचा और उसमें फंसा कारतूस का खोखा मिला। प्रारंभिक जांच में परिजनों ने इसे हत्या करार दिया। हर्ष के पिता संजय ने उसकी प्रेमिका के पिता और चचेरे भाई के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया।

पुलिस ने जब गहराई से जांच की तो प्रेमिका के परिजन घटना के समय घर में ही मौजूद पाए गए। इसके बाद पुलिस ने गांव और आस-पास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू की। एक फुटेज में हर्ष अपने 15 वर्षीय नाबालिग दोस्त के साथ शराब की दुकान से शराब खरीदते हुए देखा गया। इसके बाद दोनों खेत की ओर जाते भी नजर आए।

शक के आधार पर पुलिस ने नाबालिग दोस्त को हिरासत में लिया और पूछताछ की। शुरू में वह गुमराह करता रहा, लेकिन सख्ती बरतने पर उसने पूरे घटनाक्रम का खुलासा कर दिया।

नाबालिग दोस्त ने बताया कि मंगलवार रात करीब एक बजे हर्ष ने उसे एक तमंचा देते हुए कहा कि वह उसके पेट में गोली मारे, ताकि वह घायल हो जाए और लड़की के परिजनों पर आरोप लगा सके। योजना के अनुसार गोली सिर्फ छूकर निकलनी थी, लेकिन नशे की हालत में चलाई गई गोली सीधे सीने में जा लगी। इससे मौके पर ही हर्ष की मौत हो गई।

इसके बाद डर के मारे नाबालिग मौके से भाग गया और हथियार वहीं छोड़ गया। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर हर्ष का मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया।

एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि कुछ दिन पहले लड़की के पिता ने हर्ष के खिलाफ पुलिस में शिकायत की थी कि वह उनकी बेटी को परेशान करता है। पुलिस उसे तलाश रही थी, लेकिन वह फरार था। इसी बीच युवती के भाई के साथ भी उसका झगड़ा हुआ और उसका मोबाइल भी छीन लिया गया। इन घटनाओं से हर्ष युवती के परिजनों से नाराज चल रहा था।

इतना ही नहीं, कुछ समय पहले हर्ष के एक फोटो में वह तमंचा लिए नजर आया था। यह फोटो उसके दोस्तों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था, जिसके बाद पुलिस ने उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट में केस दर्ज किया था। हर्ष को इस मामले में हाल ही में जमानत मिली थी।

चौंकाने वाली बात यह रही कि हत्या में शामिल उसका नाबालिग दोस्त, शव मिलने पर घटनास्थल पर भी मौजूद था और मासूम बना खड़ा रहा।


Spread the love