Spread the love

सूदखोर से परेशान युवक ने संदिग्ध हालात में फंदे से लटक की जीवन लीला समाप्त

हल्द्वानी बनभूलपुरा में दुर्गा मंदिर निवासी रोहित गुप्ता (19) अपने परिवार के साथ रहता था। परिवार में पिता राकेश, मां आशा, बड़े भाई विपुल और रिंकू हैं। रिंकू ने बताया वह पॉलीथिन सप्लाई का काम करता था। रोहित ने मंडी के एक सूदखोर से करीब 70 हजार रुपये उधार लिए थे। रोहित ब्याज भी दे रहा था। इसके बाद भी सूदखोर पूरा पैसा देने का दबाव बना रहा था। वह रोहित के साथ मारपीट और गाली गलौज भी करता था। इस कारण उसने आत्महत्या कर ली। परिवार ने सूदखोर के दबाव में रोहित के फांसी लगाने का आरोप लगाया है।

रविवार दोपहर वह घर पर ही था। रोहित को खाना खाने के लिए बुलाने पर उसने खाना नहीं खाने की बात कहकर अपने कमरे में चला गया और अंदर से दरवाजा बंद कर दिया । कुछ देर बाद भाई विपुल द्वारा बार-बार आवाज लगाने और दरवाजा खटखटाने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला। किसी तरह दरवाजा खोला तो  सामने रोहित की लाश लटक रही थी। आनन-फानन में उसे फंदे से उतारकर परिजन मंडी चौकी के पास स्थित निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

एसओ नीरज भाकुनी ने बताया कि मौके पर किसी प्रकार का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।अभी तक पुलिस को किसी प्रकार की तहरीर नहीं दी गई है।


Spread the love