Spread the love

रामनगर: होटल कर्मचारी की हत्या से सनसनी, आरोपी युवक शव के पास बेखौफ मिला लेटा

आपसी विवाद के बाद कर्मचारी की जान ली, CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस

रामनगर (जिला नैनीताल)। रामनगर के रानीखेत रोड स्थित ओम होटल में रविवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी। होटल में कार्यरत एक कर्मचारी की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान चंदन पाठक (50 वर्ष), निवासी पाटकोट के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, चंदन पाठक होटल में नियमित रूप से सेवाएं दे रहे थे। दोपहर के समय होटल मालिक बलवंत सिंह नेगी जब अपने ऊपर वाले कमरे से विश्राम के बाद नीचे लौटे, तो उन्होंने देखा कि चंदन पाठक मृत अवस्था में फर्श पर पड़ा है और उसके पास ही एक युवक बिल्कुल शांत अवस्था में लेटा हुआ है। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलने पर रामनगर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। घटनास्थल से ही पुलिस ने जिस युवक को हिरासत में लिया, उसकी पहचान चंदन पुत्र मोहन सिंह (उम्र 24 वर्ष), निवासी भिकियासैंण, अल्मोड़ा के रूप में हुई है।

प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि मृतक और आरोपी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। विवाद के दौरान आरोपी ने कथित रूप से पहले मृतक का सिर कई बार जमीन पर पटका और फिर किसी भारी वस्तु से ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी।

घटना के बाद पुलिस ने होटल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग खंगालनी शुरू कर दी है ताकि हत्या के समय की सटीक परिस्थितियां स्पष्ट हो सकें। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और होटल के अन्य कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है।

कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार सैनी ने बताया कि आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक साक्ष्य गंभीर अपराध की ओर इशारा कर रहे हैं और मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। जल्द ही हत्याकांड से जुड़े सभी तथ्य सार्वजनिक किए जाएंगे।


Spread the love