Spread the love

लालकुआं: चलती बस से गिरा युवक, सिर में गंभीर चोट, हालत नाजुक

लालकुआं (नैनीताल)। वन विकास निगम डिपो संख्या चार और पांच के बीच हाईवे पर शुक्रवार को दर्दनाक हादसा हो गया। तेज रफ्तार में दौड़ रही बस से एक युवक अचानक नीचे गिर पड़ा और सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हल्द्वानी की ओर जा रही यात्री बस जैसे ही डिपो के पास पहुंची, तभी वह युवक चलती बस से गिरकर सिर के बल सड़क पर जा गिरा। युवक की पहचान अब तक नहीं हो सकी है, क्योंकि उसे होश नहीं आया है और वह बोलने की स्थिति में भी नहीं है।

घटना के तुरंत बाद राहगीरों और मौजूद लोगों ने घायल युवक को सड़क से हटाया और 108 एंबुलेंस की मदद से हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बताई है। सिर में गहरी चोट होने के कारण वह अचेत अवस्था में है।

घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि बस रुकने के बजाय तेज रफ्तार में लालकुआं की ओर निकल गई। हादसे के समय आसपास कई लोग मौजूद थे जिन्होंने बताया कि या तो युवक को बस से धक्का दिया गया या वह खुद चलती बस से गिरा। चश्मदीदों के अनुसार, बस चालक को घटना की जानकारी मिल चुकी थी, लेकिन इसके बावजूद उसने बस नहीं रोकी।

पुलिस और प्रशासन की ओर से मामले की जांच की जा रही है। बस और चालक की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है। फिलहाल युवक की पहचान और घटना के सटीक कारणों का पता नहीं चल सका है।


Spread the love