रेड अलर्ट: जिले में भारी बारिश की चेतावनी, प्रशासन ने किया अवकाश घोषित
नैनीताल, 29 जून 2025, भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा 30 जून 2025 के लिए भारी से अति भारी वर्षा का रेड अलर्ट जारी किया गया है। इस चेतावनी को देखते हुए नैनीताल जिला प्रशासन ने जिले के सभी सरकारी, गैर-सरकारी विद्यालयों (कक्षा 1 से 12 तक) और समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों को एक दिन के लिए बंद रखने के आदेश जारी किए हैं।
जिलाधिकारी/अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, नैनीताल द्वारा जारी आदेश में बताया गया है कि अत्यधिक वर्षा के कारण बिजली गिरने, भूस्खलन और नदियों/नालों/गधेरों में तेज जलप्रवाह की आशंका है। इससे विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 30 जून (सोमवार) को अवकाश घोषित किया गया है।
इस आदेश के तहत:
सभी शासकीय, अशासकीय विद्यालय (कक्षा 1 से 12 तक) बंद रहेंगे।
समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन स्थगित रहेगा।
शिक्षकों, शिक्षण संस्थाओं के प्रधानाचार्य/प्रभारी को अपने-अपने विद्यालयों/कार्यालयों में उपस्थित रहने को कहा गया है।
आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि जिले की भौगोलिक स्थिति और मौसम के पूर्वानुमान को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय एहतियात के तौर पर लिया गया है।
यह आदेश अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) द्वारा दिनांक 29 जून को जारी किया गया है।
