Spread the love

सूर्यानाला में उफान: यात्री जीप और दोपहिया वाहन फंसे, एक युवक के बहने की सूचना, राहत कार्य जारी

हल्द्वानी, 30 जून — कुमाऊं क्षेत्र में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते आपदा की स्थिति बनती जा रही है। सोमवार को काठगोदाम-चोरगलिया-सितारगंज हाइवे पर स्थित सूर्यानाला में अचानक जलस्तर बढ़ने से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। नाले का पानी सड़क पर आ जाने और उसके साथ भारी मात्रा में मिट्टी, मलवा, चट्टानों और बहते पेड़ों के कारण हाइवे पर ट्रैफिक पूरी तरह जाम हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सूर्यानाला में तेज बहाव के चलते दो वाहन—एक यात्री जीप और एक दोपहिया वाहन—पानी में फंस गए। वहीं, दोपहिया वाहन में सवार एक व्यक्ति के बह जाने की सूचना आपदा नियंत्रण कक्ष को प्राप्त हुई है।

घटना की जानकारी मिलते ही जिला आपदा परिचालन केंद्र ने तत्काल कार्रवाई करते हुए हल्द्वानी तहसील के स्टेजिंग एरिया से एसडीआरएफ और पुलिस बल को सभी आवश्यक उपकरणों के साथ मौके पर रवाना किया। राहत एवं बचाव दल ने तत्परता दिखाते हुए फंसे हुए यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला और सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।

एसडीआरएफ की टीम बहे हुए युवक की तलाश में सूर्यानाला के डाउनस्ट्रीम क्षेत्र में सघन सर्च ऑपरेशन चला रही है। प्रशासन ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से नालों और जलभराव वाले क्षेत्रों की ओर न जाएं और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।

मौसम विभाग द्वारा अगले 24 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। प्रशासन ने संभावित आपदाओं को ध्यान में रखते हुए आपदा राहत टीमों को अलर्ट पर रखा है और संवेदनशील क्षेत्रों में निगरानी बढ़ा दी गई है।


Spread the love