Spread the love

संभल में शादी की खुशियां मातम में बदलीं, बोलेरो की टक्कर से एक ही परिवार के कई सदस्य उजड़ गए

संभल (उत्तर प्रदेश), 5 जुलाई: जहाँ एक घर में शादी की शहनाई बजनी थी, वहां अब मातम पसरा है। उत्तर प्रदेश के संभल जिले में हुए दर्दनाक सड़क हादसे ने एक हँसते-खेलते परिवार की खुशियों को एक झटके में छीन लिया। शुक्रवार की शाम करीब 7:30 बजे मेरठ-बदायूं रोड पर एक तेज रफ्तार बोलेरो कार दीवार से टकरा गई, जिसमें दूल्हे सहित आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

संभल के हरगोविंदपुर गांव निवासी सूरज पाल (20 वर्ष) की बारात बदायूं के सिरसौल गांव जा रही थी। बारात में शामिल बाकी वाहन आगे निकल चुके थे, लेकिन दूल्हे को लेकर चल रही बोलेरो गाड़ी पीछे रह गई। इस गाड़ी में कुल 10 लोग सवार थे।

जुनावई कस्बे के पास स्थित जनता इंटर कॉलेज के समीप बोलेरो अनियंत्रित होकर कॉलेज की दीवार से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार सभी लोग बुरी तरह फंस गए।

चश्मदीदों ने बताया कि बोलेरो की रफ्तार काफी तेज थी। टक्कर के बाद जोरदार धमाका हुआ, जिसे दूर-दूर तक सुना गया। स्थानीय लोग तुरंत मदद को दौड़े लेकिन बोलेरो इतनी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी थी कि उसके दरवाजे तक नहीं खुल रहे थे। बाद में क्रेन और जेसीबी की मदद से गाड़ी को काटकर घायलों और शवों को बाहर निकाला गया।

हादसे में दूल्हा सूरज पाल, उसकी बहन कोमल (15), चाची आशा (26), चचेरी बहन ऐश्वर्या (3), चचेरे मामा सचिन (22), उनकी पत्नी मधु (20), सचिन का बेटा गणेश (2) और बोलेरो चालक रवि की मौके पर ही मौत हो गई।

गाड़ी में सवार दो अन्य लोग – हिमांशी और देवा – गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए अलीगढ़ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है।

बताया जा रहा है कि सूरज का परिवार रोज़गार के लिए राजस्थान के भीलवाड़ा में रहता था। शादी की तैयारियों के चलते वे लगभग एक महीने पहले अपने पैतृक गांव लौटे थे। पूरा परिवार शादी की खुशियों में मग्न था, लेकिन यह हादसा उनके सारे सपनों और खुशियों को निगल गया।

पुलिस की शुरुआती जांच में हादसे की वजह वाहन की तेज गति और अनियंत्रित ड्राइविंग को बताया गया है। पुलिस ने दुर्घटना की विस्तृत जांच शुरू कर दी है। इस हादसे की खबर फैलते ही पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। गांव में मातम का माहौल है और शादी वाला घर अब सन्नाटे में डूब गया है।


Spread the love